17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोमवार को होगी आरोपी छात्रों की पेशी, शुक्रवार को प्रबंधन के पास पहुंचा मामला

मिड टर्म परीक्षाओं के चलते प्रबंधन ने आरोपी छात्रों को सोमवार को बुलाया

2 min read
Google source verification
Ragging with student

Ragging in Manit

भोपाल. मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में आर्कि टेक्चर डिपार्टमेंट के छात्र के साथ की गई रैगिंग की शिकायत के मामले में प्रबंधन ने सोमवार को आरोपी छात्रों से पूछताछ करेगा। संस्थान में मिड-टर्म की परीक्षाएं चलने के कारण सभी आरोपी छात्रोंं को सोमवार को बुलाया गया है। आज मिड-टर्म के तहत शनिवार को आखिरी प्रश्नपत्र आयोजित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि संस्थान के आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट में पढऩे वाले एक छात्र के पिता ने यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्प लाइन में शिकायत कर सीनियर छात्रों द्वारा उसके बेटे के साथ लगातार रैगिंग किए जाने की बात कही है। इस शिकायत में पांच सीनियर छात्रों विनोद मीना, सोनू ठाकुर, रजत कुमार, गौतम व आकाश राय पर बार-बार रैगिंग लेने के आरोप लगाए गए हैं।

गुरुवार को मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) के एक छात्र ने सीनियर्स के खिलाफ रैगिंग की शिकायत की थी। पीडि़त छात्र ने यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई । हफ्तेभर पहले छात्र ने पुलिस में शिकायत की थी कि चार सीनियर छात्रों ने उसे कमरे में बंद कर पीटा था।

कैंपस में लगातार हो रही रैगिंग
बता दें मैनिट परिसर में रैगिंग की घटनाएं सत्र शुरू होने के बाद से ही लगातार हो रही हैं। अगस्त माह में एक छात्र ने डायरेक्टर के ई-मेल पर रैगिंग की शिकायत की थी। जिसमें जांच के बाद 09 सीनियर छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकाला जा चुका है। इसके साथ ही 21 सितंबर को आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट के थर्ड इयर के छात्र आकाश राज ने कमला नगर थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें सीनियर छात्रों द्वारा हॉस्टल नंबर 08 में कमरे में बंद कर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।

एंटी रैगिंग कमेटी सेल के चेयरमैन आरएन यादव ने कहा कि रैगिंग की शिकायत हमारे पास पहुंच गई है। जिन छात्रों पर आरोप लगे हैं उन्हें सोमवार को बुलाया गया है। मिड टर्म परीक्षाएं होने के कारण दो दिन बाद का समय रखा गया है। शनिवार को अंतिम प्रश्नपत्र है। जांच में मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।