
जम्बूरी मैदान से मंच तक पैदल पहुचे राहुल गांधी,खाली पड़ी रहीं कुर्सियां
भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी स्टेट हैंगर से जम्बूरी मैदान पहुंचे। स्टेट हैंगर से उतरने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जम्बूरी मैदान से मंच तक पैदल पहुचे। राहुल गांधी के साथ सीएम कमलनाथ,और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी साथ हेलीपैड से मंच तक आए। मंच पर पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने समर्थकों का हाथ जोड़ अभिवादन किया।
खाली पड़ी रहीं कुर्सियां...
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आभार सम्मेलन में शामिल होने आज राजधानी पहुंचे है। भले ही इस आभार सम्मेलन में प्रदेश के दो लाख किसानों के शामिल होने का दावा कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन हकीकत ये है कि सम्मेलन में आई कुर्सियां गाड़ियों से उतरी तक नहीं गई। आभार सम्मेलन में भीड़ नहीं होने के कारण कुर्सियां खाली पड़ी है। राहुल गांधी के इस भोपाल दौरे से प्रदेश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद और मिशन-29 का आगाज माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि राहुल किसानों के साथ संवाद कर केंद्र की अगली सरकार से उनकी उम्मीदें जानने की कोशिश करेंगे।
बच्चों से बटवाए गए पैम्फलेट
आभार सम्मेलन में बच्चों से पैम्फलेट बटवाए गए। जम्बूरी मैदान में बच्चों से पैम्फलेट बटवाए गए। पुलिस प्रशासन के सामने इन बच्चों से पैम्फलेट बटवाए जा रहे थे और पुलिस के अधिकारी से सब आंख बंद करके देख रहे थे।
भीड़ नहीं आने का ये रहा कारण...
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आभार सम्मेलन में भीड़ नहीं आने की बड़ी वजह सत्ता में आने के बाद बड़े नेताओ मे शुरू हुई गुटबाजी मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि सम्मेलन में सिंधिया समर्थक बहुत कम हैं। इसी तरह अजय सिंह समर्थक भी कम आए हैं।
चौकीदार चोर है की टी शर्ट पहनकर पहुंचे
आभार सम्मेलन में देवास से जिला अध्यक्ष कुंवर विश्वजीत सिंह चौहान की टीम चौकीदार चोर है की टीशर्ट पहनकर जम्बूरी मैदान पहुंची। गौरतलब है कि जंबूरी मैदान में आभार सम्मेलन के लिए शहरभर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वागत के होर्डिंग्स लगे है। जिसमें एक होर्डिंग ऐसी लगायी गयी है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। होर्डिंग में कांग्रेस के समर्थकों ने राहुल गांधी को राम और मोदी को रावण के रूप में दर्शाया है। इसमें लिखा है कि चौकीदार ही चोर है... वहीं स्लोगन में लिखा है, "चोरों तुम्हारी खैर नहीं, हम राम भक्त हैं, चोरों के अलावा किसी से बैर नहीं"।
किसानों को अंदर नहीं जाने दिया
भले ही यह सम्मेलन किसानों के आभार ब्यक्त करने के लिए किया जा रहा है,लेकिन सम्मेलन में शामिल होंने आए कई किसानों को मैदान के अंदर तक नहीं जाने दिया गया। जिससे किसानों ने नराजगी जाहिर कीं। चंदेरी के किसानों का कहना है कि उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। और तो और पानी तक नहीं पिला रहे हैं। उधर कर्जमाफी को लेकर शिवराज सिह चौहान के ग्रह जिले सीहोर के चंदेरी गांव के किसानों ने स्थानीय बिंदौरी नृत्य किया। साथ ही जम्बूरी मैदान में आए एक किसान ने एक बैंनर ले रखा था, जिसमे लिखा था कर्जमाफी से हमारी तरक्की होगी। वही दूसरे किसान ने एक और बैंनर ले रखा था जिसमें लिखा था किसानों का नेता कैसा हो, जो वादा पुरा करता हो।
Published on:
08 Feb 2019 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
