Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों के समर्थन में राहुल गांधी, कहा -‘भाजपा एकलव्य जैसा काट रही युवाओं का अंगूठा’

Rahul Gandhi vs BJP : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि, 'भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है, उनका भविष्य मिटा रही है।'

2 min read
Google source verification
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi vs BJP : सरकारी परीक्षाओं में लगातार हो रही गड़बड़ी के चलते जगह-जगह छात्रों का विरोध देखने को मिल रहा है। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, 'भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है, उनका भविष्य मिटा रही है।'

ये भी पढें - मालदार ‘सौरभ’ की डायरी कहां ? जिसमें दर्ज है भाजपा-कांग्रेस के 17 विधायकों के नाम

बीपीएससी और एमपीपीएससी(MPPSC News) परीक्षा में हुई अनियमितताओं और अपनी मांगों को लेकर छात्र लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे है। बता दें कि एमपीपीएससी ने साल 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी की जिसमें केवल 158 पदों पर भर्ती की जानकारी दी गई। इसके विरोध में छात्रों ने धरना देने की बात कही। इसी सिलसिले में 1 जनवरी को राष्ट्रीय शिक्षित युवा संघ के दो सदस्य राधे जाट और रणजीत किसानवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके चलते छात्र सड़कों पर उतर आए है। इन्हीं का समर्थन करते हुए राहुल गांधी(Rahul Gandhi vs BJP ) बीजेपी पर हमलावर हो गए।

ये भी पढें - विंटर अलर्ट : जानलेवा सर्दी, तीन दिन में 100 को हार्ट अटैक

राहुल गांधी(Rahul Gandhi vs BJP ) ने एक्स पर लिखा कि, 'भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है, उनका भविष्य मिटा रही है।सरकारी भर्ती में विफलता बड़ा अन्याय है। पहले तो भर्ती नहीं निकलती। भर्ती निकल जाए तो एग्जाम समय पर नहीं होते। एग्जाम हो तो पेपर लीक करवा दिए जाते हैं। और जब युवा न्याय मांगते हैं तब उनकी आवाज़ को बेरहमी से कुचला जाता है।'

ये भी पढें - 16 जनवरी के बाद तोड़े जाएंगे 52 मकान और 22 दुकानें

यूपी-बिहार के बाद अब एमपी

राहुल(Rahul Gandhi vs BJP ) ने आगे लिखा कि, 'हाल ही में UP और बिहार की घटनाओं के बाद अब मध्यप्रदेश में MPPSC में हुई गड़बड़ी का विरोध कर रहे दो छात्रों को जेल में डाल दिया गया है। वो भी तब जब मुख्यमंत्री ने ख़ुद छात्रों से मुलाकात कर उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया था। BJP की सरकार ने छात्रों के भरोसे को तोड़ा है और लोकतांत्रिक प्रणाली का गला घोंटा है। छात्रों के अधिकार की लड़ाई में हम उनके साथ हैं। भाजपा को देश के युवाओं के हक की आवाज़ किसी कीमत पर दबाने नहीं देंगे।'