9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railone App: अब रेल लाइन नहीं, आपके मोबाइल ट्रैक पर दौड़ेगी ट्रेन

Railline App Launch: रेल यात्रियों को भारतीय रेलवे की बड़ी सौगात, सफर हुआ आसान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ऐप लॉन्च, भारतीय रेल की सारी सुविधाएं आपके मोबाइल पर...

2 min read
Google source verification
Railone App Launch by railway Minister

Railone App Launch by railway Minister: रिजर्वेशन, प्लेटफॉर्म टिकट, ट्रेन और पीएनआर पूछताछ, टिकट रिफंड, खाने का ऑर्डर और माल परिवहन (फ्रेट) से संबंधित सारी सुविधाएं आपके मोबाइल पर. (फोटो सोर्स: patrika.com)

Railone APP Launch: अब रेल यात्रियों को रिजर्वेशन, प्लेटफॉर्म टिकट, ट्रेन और पीएनआर पूछताछ, टिकट रिफंड, खाने का ऑर्डर और माल परिवहन (फ्रेट) से संबंधित सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म रेल वन ऐप पर मिल सकेंगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीआरआइएस के 40वें स्थापना दिवस समारोह में ऑल-इन-वन रेलवन मोबाइल ऐप लॉन्च किया।

वैष्णव ने कहा कि ऐप का उद्देश्य लोगों को बेहतर अनुभव प्रदान करना है। यह सभी सेवाओं को एक स्थान पर समाहित करने के साथ उनके बीच एकीकृत संपर्क भी प्रदान करता है। इससे उपयोगकर्ता को भारतीय रेल सेवाओं का समग्र पैकेज मिलता है।

ये सुविधाएं मिलेंगी

-1- आरक्षित और अनारक्षित टिकट की बुकिंग इस ऐप के जरिए आसानी से की जा सकेंगी।

-2- प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग।

-3- पीएनआर स्टेटस चेक करना।

-4- रेलवे स्टेशन पर कोच पोजीशन की जानकारी।

-5- मालगाड़ी (फ्रेट) व पार्सल डिलीवरी की पूछताछ।

-6- ट्रेन का लाइव स्टेटस।

-7- रेल मदद का लाभ। यात्री सीधे शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

पासवर्ड याद रखनेकी जरूरत नहीं

इस ऐप में सिंगल साइन-ऑन की सुविधा दी गई है। इससे लोगों को कई पासवर्ड याद नहीं रखने होंगे। ऐप डाउनलोड करने के बाद रेल कनेक्ट या यूटीएसओएन मोबाइल एप की मौजूदा यूजर आइडी से लॉगिन किया जा सकता है। ऐप में आर-वॉलेट की सुविधा भी है। इससे यात्रा निरस्त होने पर रिफंड का अनुरोध भी किया जा सकेगा।

कम जानकारी से पंजीकरण

नए उपयोगकर्ताओं के लिए ऐप पर कम से कम जानकारी देकर पंजीकरण की व्यवस्था है, जिससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आसान और तेज बनती है। वहीं पूछताछ करने वाले उपयोगकर्ता गेस्ट लॉगिन के जरिए मोबाइल नंबर और ओटीपी से भी लॉगिन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: NEET UG की दोबारा परीक्षा पर फिर लगी रोक, MP High Court Double Banch ने लगाया स्टे

ये भी पढ़ें: MPPSC 2023 में इंटरव्यू ने बदला खेल, ऑवरऑल 86वें नंबर पर आई संगीता टॉप-5 में