
रेलवे बोर्ड का निर्णय
भोपाल. वंदेभारत एक्सप्रेस में लगी बैटरी आग भड़का रही है। यही कारण है कि देशभर में चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी बैटरियों और उसके बाक्स की जांच की जाएगी। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में सभी रेलवे जोन को आदेश जारी किए हैं। सोमवार को आरकेएमपी से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के बैटरी बाक्स में आग लगने की घटना के बाद यह निर्णय लिया गया है।
आरकेएमपी से हजरत निजामुद्दीन वंदेभारत के सी 14 नंबर कोच की बैटरी में शॉर्ट सर्किट के बाद करीब सवा घंटे तक ट्रेन पूरी रफ्तार के साथ दौड़ती रही। रेलवे ने इस पर हैरानी जतायी है कि आखिर वंदे भारत ट्रेन में फायर सेफ्टी अलार्म आखिर क्यों नहीं बजा जबकि ट्रेन में आग लगने की सूचना देने वाले आधुनिक उपकरण लगे हैं। आग की लपटों का न तो इंजन पायलट को पता चला न ही गार्ड को।
इस मामले की हाई लेवल इंक्वायरी हो रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस की रैक में पावर सप्लाई के लिए लगी बैटरियां मेधा इलेक्ट्रिकल कंपनी की हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस में बैटरी सप्लाई करने वाली इस कंपनी से भी जवाब मांगे गए हैं। ट्रेनों के रैक में कोई खामी नहीं मिली है। जांच रिपोर्ट आने में पांच दिन लगेंगे।
रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के एडीजी पीआर योगेश बवेजा के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस में सुरक्षा से जुड़े सभी प्रमुख हिस्सों को देख रहे हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस के जिन रैकों में मेधा इलेक्ट्रिकल कंपनी की बैटरियां लगी हैं, उनकी जांच भी शुरू कर दी है। इसके अलावा सभी वंदे भारत ट्रेनों में बैटरियों की जांच की जाएगी।
जबलपुर व रतलाम रेल मंडल भी अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं। पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता राहुल सिंह ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस के जिस रैक के कोच के बैटरी बाक्स में आग लगी थी, उसकी जांच की जा रही है। इसके साथ-साथ भोपाल से इंदौर व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर के बीच चलने वाली दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस की बैटरी व बाक्स की जांच भी शुरू कर दी है।
ई व्हीकल प्रोजेक्ट प्रभावित होने की आशंका
वंदे भारत में लीथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी लगी है। जबकि अन्य ट्रेनों में लेड एसिड बैटरी लगती है। वंदे भारत में हर चार कोच के बीच एक बैटरी लगी है। इस ट्रेन में कुल चार बैटरियां हैं। बैटरी में आग लगने की घटना से केंद्र सरकार का ई व्हीकल प्रोजेक्ट भी प्रभावित हो सकता है।
Published on:
19 Jul 2023 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
