15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल के लिए बुक की थी विजयवाड़ा पहुंचा दी स्कूटी, यहां देखिए आपके पार्सल की स्थिति

दूसरी बड़ी लापरवाही यह की वाहन स्वामी को भी फोन कर नहीं बताया गया कि उसकी गाड़ी भोपाल स्टेशन पर खड़ी है...

2 min read
Google source verification
Indian Railway, Bhopal Railway Station, Parcel office of Bhopal Railway Station,Railway Parcel Office Complaints increased in Bhopal

Indian Railway, Bhopal Railway Station, Parcel office of Bhopal Railway Station,Railway Parcel Office Complaints increased in Bhopal

भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर स्थित रेलवे पार्सल ऑफिस से बुक की गई स्कूटी को भोपाल उतारने के बाद उसे विजयवाड़ा भेज दिया। गाड़ी बुक कराने वाला 25 दिन से परेशान है। एक सितंबर को तिरुक्कुरल सुपरफास्ट एक्सप्रेस से विग्नेश कुमार ने तिरुनेलवेली जंक्शन से स्कूटी भोपाल के लिए बुक कराई थी। यह स्कूटी तीन से १२ सितंबर तक पार्सल पार्सल ऑफि स में रखी रही। 13 सितंबर को उसे किसी अन्य गाड़ी में चढ़ा दिया गया।

1- बड़ोदरा की एक निजी कंपनी में नौकरी करने वाले गजेंद्र कुमार वर्मा ने 4 मई को बड़ोदरा स्टेशन से भोपाल के लिए बाइक क्रमांक बुक कराई थी, जो भोपाल स्टेशन पर नहीं उतारी गई। जिसके चलते यह बाइक पटना पहुंच गई। वर्मा को बाइक वापस लेने रेलमंत्री तक गुहार लगानी पड़ी।
तब जाकर तीन माह बाद बाइक मिल सकी। इसके चलते गजेंद्र वर्मा को इसके चलते मानसिक व आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा।

2. मछली व्यापारी अजय वर्मा द्वारा 18 अगस्त को दक्षिण एक्सप्रेस से विजयवाड़ा से साढ़े आठ क्विंटल मछली ट्रेन से भोपाल के लिए बुक कराई थी, लेकिन पार्सल अधिकारी समय पर मछली नहीं उतरवा सके और वह हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंच गई। पीडि़त ने रेलमंत्री व डीआरएम तक शिकायत की। तब जाकर अगले दिन दिल्ली से मछली बुलाई गई।्र

वाहन स्वामी को भी नहीं बताया...
दूसरी बड़ी लापरवाही यह की वाहन स्वामी को भी फ ोन कर नहीं बताया गया कि उसकी गाड़ी भोपाल स्टेशन पर खड़ी है जबकि छह घंटे के बाद 10 रुपए प्रति घंटे का चार्ज लगता है। विग्नेश को बताया गया है कि उसकी गाड़ी विजयवाड़ा में है। अगले तीन-चार दिन में आ जाएगी।

कंप्यूटर पर दर्ज सारे टेलीफोन नंबर गलत
विग्नेश का आरोप है कि उसने चार सितंबर को फोन किया था, लेकिन ऑनलाइन दिए गए सारे नंबर गलत थे। तब 18 सितंबर को परिचित को भेजा तो स्कूटी कहीं और जाने की जानकारी मिली।

इस बार 15 अक्टूबर से लागू होगा टाइम टेबल
भोपाल. भोपाल रेलवे ने इस बार नया टाइम.टेबल 15 अक्टूबर से लागू करने का निर्णय लिया है। पूर्व में एक अक्टूबर से नया टाइम टेबल लागू करने की घोषणा की गई थी। नया टाइम टेबल तकनीकी व व्यवहारिक कारणों से निर्धारित तारीख से लागू नहीं किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इसी तारीख से वर्किंग टाइम टेबल भी लागू होगा।