
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को भोपाल सीबीआई टीम ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शुजालपुर में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के रूप में पदस्थ है। आरोपी एक ठेकेदार से काम में देरी न होने को लेकर दस हजार रुपए मांगा था। सीबीआई टीम ने रंगे हाथ आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी सेक्शन इंजीनियर की जांच में जुट गई है।
10 हजार रुपए लेते मिले इंजीनियर
पुलिस ने बताया कि शुजालपुर में पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर पीडी पुष्कर ने उज्जैन निवासी रेलवे ठेकेदार निजामुद्दीन देहल्वी से दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार निजामुद्दीन पुष्कर को उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 8 पर नाले और रिटर्निंग वॉल का निर्माण करने का ठेका मिला था। इंजीनियर पुष्कर ने दस हजार रुपए की रिश्वत ठेकेदार दहेल्वी के कंस्ट्रक्शन कार्य में अड़चन न पैदा करने के ऐवज में मांगी थी। ठेकेदार निजामुद्दीन देहल्वी ने बीते दिनों सीबीआई भोपाल में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। सीबाआई टीम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सीनियर सेक्शन इंजीनियर पीडी पुष्कर को बीते मंगलवार की रात दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था।
इसलिए मांग रहा था रिश्वत
सीबीआई को रेलवे ठेकेदार उज्जैन निवासी निजामुद्दीन देहल्वी ने कल शिकायत की थी कि उन्होंने उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर आठ से लगे नाले और रिटनिंग वाल का निर्माण का ठेका मिला है। इस काम में वेस्टर्न रेलवे के शुजालपुर में पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर पीडी पुष्कर ने अड़चन न डालने के बदले में दस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। देहल्वी ने यह भी बताया कि उन्होंने पीर अमरोद से बेरछा तक रिटनिंग वाल बनाई थी। इसका उन्हें पांच महीने पहले चार लाख रुपए का भुगतान हो चुका है। इन दोनों मामलों के लिए पुष्कर रिश्वत मांग रहे हैं।
नाबालिग बच्ची लापता, तलाश में जुटी पुलिस
इधर, भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग बच्ची शिवानी (15) कैलाश नगर फेस 2 की रहने वाली है। बीते रात परिजन भागवती अहिरवार पति परशुराम अहिरवार गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने बताया कि लापता हुई शिवानी नाबालिग है, इसलिए अपहरण की धारा 363 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की गई है।
Published on:
20 Dec 2017 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
