भोपाल। अब पैसेंजर जैसी लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भी इंश्योरेंस का फायदा मिलेगा। बशर्ते यात्री ने ऑनलाइन रेल टिकट बुक कराया हो। भारतीय रेलवे ने इंश्योरेंस की योजना का दायरा बढ़ा दिया है। अक्टूबर से ई-टिकट इंश्योरेंस योजना शुरू कर दी जाएगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक मंथली सीजन टिकट, जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी इस इंश्योरेंस का फायदा मिलेगा।