29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway station: एयरपोर्ट जैसे दिखेंगे एमपी के ये 15 रेलवे स्टेशन, शुुरु होगा रेनोवेशन

Amrit Bharat Railway station Yojana: भारतीय रेलवे द्वारा अमृत भारत योजना के तहत कई बड़े रेलवे स्टेशनों को आधुनिक रुप दिया जा रहा हैं.....

less than 1 minute read
Google source verification
Amrit Bharat Railway station Yojana

Amrit Bharat Railway station Yojana

Amrit Bharat Railway station Yojana: मध्यप्रदेश में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। रेलवे द्वारा भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत आऩे वाले 15 स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत नवीकरण किया जा रहा हैं। जिससे इन स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को आधुनिक सुविधा मिलेगी।

करोड़ो की लागत लगाकर स्टेशनों में सुविधाएं बढ़ाने के साथ सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य आने वाले 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में ऱखतें हुए स्टेशनों को बेहतर और आधुनिक बनाना हैं।

स्टेशनों में मिलेगी आधुनिक सुविधाएं

इन स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत आधुनिक बनाया जा रहा हैं। स्टेशनों को यात्रियों के लिए सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा। स्टेशनों के नवीकरण में लिफ्ट , एस्कलेटर ,कोच गाइडेंस डिस्प्ले सिस्टम, प्लेटर्फाम पर कवर शेड , डिस्प्ले बोर्ड, मार्गदर्शन साइनेज, वाणिज्यिक केंद्र, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, वेंटिंग रुम और दिव्यांगजनों के लिए पार्किंग , लो हाइट टिकट बुकिंग शामिल होंगे। इन सुविधाओं के साथ सीसीटीवी और आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे यात्री स्टेशनों में सुरक्षित महसूस करें।

वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के अनुसार इन स्टेशनों को शहर के व्यावसायिक केंद्र के रुप में विकसित किया जा रहा हैं,ताकि वे वाणिज्यिक केंद्र के रुप में भी कार्य कर सकें। इसके अलावा , इन स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Story Loader