
रेलवे दे सकता है ये सौगात: इन ट्रेनों के बढ़ाए जा सकते हैं स्टॉपेज, नैरोगेज ट्रेन को लेकर सिंधिया ने लिखा लेटर
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और ग्वालियर-चंबल अंचल को नई ट्रेनों की सौगात मिल सकती है। भाजपा के सीनियर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक लेटर लिखा है तो दूसरी तरफ भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी रेल मंत्री से मुलाकात की है। दोनों ही नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए रंल मंत्री से मांग की है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के लेटर में?
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने लेटर में लिखा है। जैसा कि आपको विदित है कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन एक हेरीटेज बिल्डिंग है। ग्वालियर में उक्त रेलवे स्टेशन को रिडवलपमेंट करने के उद्देश्य से जो 240 करोड़ की योजना का डिजाइन बनाया गया है, उसके संबंध में मेरा आपसे अनुरोध है कि ग्वालियर के ऐतिहासिक हेरीटेज के विभिन्न पहलुओं को सुरक्षित रखतेहुए डिजाइन में आवश्यकतानुसार संशोधन किया जाये, ताकि विरासत एवं आधुनिक डिजाइन का मिश्रण करते हुए बैलेंस बना रहे।
(2) इसके अतिरिक्त मेरे प्रयास से पूर्व सरकार ने ग्वालियर से श्योपुर नैरोगेज लाइन के स्थान पर ग्वालियर से श्योपुर से कोटा तक ब्रॉड गेज लाइन बनाने की स्वीकृति प्रदान की थी, जिसका कार्य प्रगति पर है। मेरा आपसे अनुरोध है कि इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की तीव्र गति से क्रियानवन की योजना बनाये क्योंकि इस साल के बजट आंवटन में भी अधिक राशि की जरूरत है।
(3) जिस नैरोगेज ट्रेन को हम बदल रहे है, वह ग्वालियर में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रही है। अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि नैरोगेज ट्रेन को ग्वालियर शहर में एक हेरिटेज ट्रेन के रूप में चालू रखा जाये।
साध्वी प्रज्ञा ने भी की मुलाकात
वहीं, भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी रेल मंत्री से मुलाकात की है। उन्होंने संत हिरदाराम रेलवे स्टेशन और सीहोर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के लिए कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की है। उन्होंने कुछ ट्रेनों के इन दोनों स्टेशनों पर स्टॉप दिए जाने के संबंध में एक सूची भी सौंपी है। इसके साथ ही उन्होंने अन्य विकास कार्यों को लेकर रेल मंत्री से चर्चा भी की।
इनकी मिल सकती है सुविधा
संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस, भोपाल-दमोह एवं जयपुर- चेन्नई ट्रेनों का स्टॉपेज बहाल करवाने एवं सीहोर स्टेशन पर भुज शालीमार एक्सप्रेस, इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, इंदौर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, शिप्रा एक्सप्रेस, अहिल्या नगरी एक्सप्रेस ट्रेनों के सीहोर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिए जाने की मांग की गई है।
Published on:
11 Feb 2021 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
