
Railway Canceled Trains News Canceled Trains List
भोपाल। अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे है तो आपके लिए ये खबर जरूरी है। बता दें कि यात्रियों की सुविधा व रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के लिए वर्तमान में चलाई जा रहीं यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, बांद्रा-हरिद्वार सहित 7 ट्रेनों को आगामी आदेश तक चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन (06249) यशवंपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 27 सितंबर तक और (06250) हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस 30 सितंबर तक। (09017) बान्द्रा टर्मिनस-हरिद्वार सुपरफास्ट 1 सितंबर से अगले आदेश तक चलेंगी।
(09018) हरिद्वार-बान्द्रा टर्मिनस 2 सितंबर से अगली सूचना तक चलाई जाएगी। (09313) इंदौर-पटना फेस्टिवल स्पेशल 1 सितंबर से अगले आदेश तक चलेगी। (09314) पटना-इंदौर फेस्टिवल 3 सितंबर से (09321) इंदौर-पटना वीकली में स्पेशल 4 सितंबर से (09322) पटना-इंदौर वीकली 6 सितंबर से आगामी सूचना तक चलेगी।
रेल मंडल जबलपुर में आने वाले कटनी-सिंगरौली रेल रूट की कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है जबकि कई अन्य ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। रेल प्रशासन के मुताबिक ऐसा संबंधित रेल लाइन पर अनुरक्षण कार्य के चलते ऐसा किया गया है। बता दें कि भोपाल से चलने वाली गाडी संख्या- 02365 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल एक से चार सितंबर तक के लिए निरस्त कर दी गई है। ऐसे ही सिंगरौली से चलने वाली गाड़ी संख्या- 02366 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल 31 अगस्त और दो व सात सितंबर को निरस्त रहेगी।
Published on:
30 Aug 2021 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
