21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Weather : भीषण गर्मी के बीच होगी प्री-मानसून बारिश, IMD ने कर दी भविष्यवाणी

Monsoon Update : मध्यप्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी के साथ लू का भी दौर है। एमपी के एक छोर में भीषण गर्मी तो एक छोर में आंधी और बारिश हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp weather

मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है। इसका सबसे ज्यादा असर प्रदेश के साउथ-वेस्ट में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 से 48 घंटे में भीषण गर्मी के साथ लू चलेगी। जिसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। राजधानी भोपाल में आज भी भीषण गर्मी देखने को मिली। आने वाले कुछ दिनों में भीषण गर्मी का दौर बना रहेगा। प्रदेश के निवाड़ी, गुना और अशोकनगर में लू का रेड अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

राजस्थान में एक्टिव है सिस्टम


राजस्थान में सिस्टम एक्टिव होने के कारण मध्यप्रदेश को भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। साउथ-ईस्ट राजस्थान में एक साइकलोनिक सर्कुलेश एक्टिव है। जिस वजह से गर्मी का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। ये मध्यप्रदेश के दतिया, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ और गुना तथा शिवपुरी जिले में एक्टिव है।

ये भी पढ़ें - Monsoon : IMD ने बता दी डेट, तय समय से पहले आएगा मानसून

इन जिलों में ओलावृष्टि,गरज, चमक के साथ होगी बारिश


मध्यप्रदेश में दो अलग-अलग मौसम देखने को मिल रहे हैं। जहां एक तरफ भीषण गर्मी के साथ लू चल रही है। वहीं एक तरफ आंधी के साथ बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग ने बैतूल नर्मदापुरम, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों ओलावृष्टि,गरज, चमक और बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।