6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : रविवार तक होगी इन इलाकों में बारिश, कोहरा छटने के बाद बढ़ेगी ठंड

मावठ बढ़ाएगी ठंड।

2 min read
Google source verification
Weather news

Weather Update : रविवार तक होगी इन इलाकों में बारिश, कोहरा छटने के बाद बढ़ेगी ठंड

भोपाल/ मध्य प्रदेश के अधिकतर इलाकों में पिछले 24 घंटों से जारी मावठी बारिश ने प्रदेशभर में ठंड बढञा दी है। करीब करीब सभी संभागों में बादल छाए, साथ ही हल्की और तेज बारिश देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों से रुक रुक कर हो रही बारिश राजधानी में अब तक 6.7 मिमी और इंदौर में 10.1 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक बारिश बड़वानी में 32 मिमी दर्ज की गई है। साथ ही बारिश से तापमान में अचानक से भारी गिरावट आई है।

पढ़ें ये खास खबर- शाम को ले जानी थी बेटे की बारात, सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला पिता का शव


कोहरा छटने के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड!

बारिश के कारण दिन का तापमान गिरकर न्यूनतम तापमान से 3 से 4 डिग्री तक करीब आ गया। ऐसे में प्रदेशवासियों को रात के मुकाबले दिन के तापमान में अधिक ठंड का एहसास हो रहा है। रविवार सुबह तक भोपाल समेत प्रदेश में इसी तरह मौसम रहेगा। हालांकि, उसके बाद अगले तीन दिन हल्की बूंदाबांदी होगी, जिसके चलते कोहरा छा जाएगा। कोहरा छटने के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।


किस जिले में कितनी बारिश

मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छाए हुए हैं, जिसके चलते रुक रुककर हल्की और तेज बारिश रिकॉर्ड की गई। शनिवार सुबह तक बड़वानी के सेंधवा में 32 मिमी, धार के कुक्षी में 30 मिमी, इंदौर के गौतमपुरा में 24.7 मिमी, खरगौन के गोगांवां में 24 मिमी, झाबुआ के राणापुर में 23 मिमी, रतलाम के जावरा में 22 मिमी, देवास के सोनकच्छ में 12 मिमी, खंडवा सिटी में 12 मिमी, उज्जैन सिटी में 11 मिमी, सागर में 10.5 मिमी और भोपाल में 6.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है। साथ ही, कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है।

रात के तापमान में मामूली गिरावट

बारिश के कारण दिन का पारा तो लुढ़क गया, लेकिन रात का पारा अब भी सामान्य से काफी ज्यादा रह रहा है। यह 10 डिग्री तक ज्यादा चल रहा है। सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा में सामान्य से 10 डिग्री अधिक 18.3 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा एक दो संभागों को छोड़ दें तो सभी जगह यह 5 या उससे अधिक ही रहा। पचमढ़ी में सीजन की सबसे ज्यादा ठंडी रात रही। यहां पारा 6 डिग्री पर आ गया।

पढ़ें ये खास खबर- होटल में फांसी पर लटका मिला 4 कंपनियों के मालिक का शव, डायरी में लिखा था- मेरे अकाउंट में 1 करोड़ हैं


चार प्रमुख शहरों का तापमान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जबकि न्यनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, इंदौर में अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर में अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, जबलपुर में अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

CCTV कैमरे में कैद हुई पुलिस की ये करतूत कर देगी हैरान...