
गरज चमक के साथ शुरु हुई बारिश, 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी, बिजली गिरने की भी चेतावनी
भोपाल. मध्य प्रदेश में एक बार फिर बदले पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते मौसम बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग की ओर से सोमवार शाम तक प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, शाम होते होते भोपाल संभाग के कई स्थानों में गरज चमक के साथ बारिश का सिलसिला शुरु भी हो गया है। बता दें कि, मौसम विभाग की ओर से सोमवार को 19 जिलों में गरज के साथ बारिश और बौछार का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में हवा की रफ्तार 30 से 40 कि.मी प्रति घंटे के हिसाब चलने का अनुमान है।
बता दें कि, मौसम विभाग की ओर से सोमवार को प्रदेश के मालवा-निमाड़ समेत 19 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। बीते 24 घंटों के दौरान सभी संभाग के जिलों में मौसम शुष्क बना रहा। सबसे न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रीवा में दर्ज किया गया।वही सबसे अधिकतम तापमान खरगोन/ खंडवा में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है, इसके प्रभाव से मंगलवार तक बादल छाने की संभावना जताई गई है। वहीं, ग्वालियर चंबल और इंदौर संभाग में मंगलवार को भी बादल छा सकते है। साथ ही, कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है।
अधिकतम तापमान घटेगा, न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ोतरी
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पश्चिमी मप्र में पूर्वी हवाओं की द्रोणिका लाइन बनी है, जिसके कारण वातावरण में नमी बनी है। इसके प्रभाव से मालवा-निमाड़ के जिलों में बौछारें पड़ने के आसार हैं। मंगलवार को भोपाल के साथ साथ आसपास के जिलों में भी बारिश हो सकती है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने पर 8 मार्च से ग्वालियर में बादल छाएंगे, जिसके चलते 9 मार्च को बूंदाबांदी की संभवना है। इससे तापमान में बढ़ोतरी होगी और बारिश की संभावना बनेगी। साथ ही बादल छाएंगे। 10 मार्च को आसमान में बादल छाने की संभावना है। ये बादल बूंदाबांदी करा सकते हैं, जिससे अधिकतम तापमान तो घटेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।
गरज चमक के साथ बौछार के आसार
बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, धार, उज्जैन,झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम, शाजपुर, आगर, इंदौर, देवास, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी।
बिजली चमकने और गिरने का अलर्ट, 30/40 किमी/ घंटा हवा
धार, उज्जैन,झाबुआ, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, अलीराजपुर, रतलाम, बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, शाजपुर, आगर, इंदौर, देवास, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी।
Published on:
07 Mar 2022 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
