9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिये कब बन रहे हैं बारिश के योग, ज्योतिषों की इस भविष्यवाणी ने दी मौसम विभाग को राहत!

जानिये कब बन रहे हैं बारिश के योग, ज्योतिषों की इस भविष्यवाणी ने दी मौसम विभाग को राहत!...

2 min read
Google source verification
rain in india 2018

जानिये कब बन रहे हैं बारिश के योग, ज्योतिषों की इस भविष्यवाणी ने दी मौसम विभाग को राहत!

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी सहित पूरे देश में पड़ रही गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है। ऐसे में अब हर किसी की नजरें आसमान पर टिकी हुई हैं, कि कब आसमान में बादल आए और बारिश से राहत मिले।

मौसम के जानकार जहां एक और 1 जून को बारिश होने की संभावना जता रहे हैं, वहीं ज्योतिष के जानकारों ने भी इस संबंध में अपनी मुहर Rain yog 2018 in india लगा दी है। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार भी इस नौतपे के दौरान ही बारिश होने का योग भी बन रहा है।

दरअसल पूर्व में मौसम विभाग से जुड़े रहे कुछ मौसम के जानकारों का कहना है कि मौसम विभाग द्वारा जारी किए जा रहे चित्रों से यह स्पष्ट होता है कि भोपाल में 28 मई तक तो गर्मी से निजाद मिलने की कतई संभावना नहीं है। लेकिन इसके बाद यानि 29 मई से आसमान पर बादल raining and monsoon forecast of india 2018 weather आ सकते हैं।

जिनके चलते गर्मी से तो थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन उमस का प्रभाव बढ़ जाएगा। और ये ही स्थिति 30 मई को भी बनी रहेगी। जबकि इस दिन से तापमान में कमी Rain yog 2018 in indiaआनी शुरू हो जाएगी। इसके बाद 31 मई को जरूर आसमान में काफी बादल छाए रह सकते हैं।

जो तापमान में कमी बरकरार raining and monsoon forecast of 2018 weather रखेंगे। वहीं इन सबके बाद 1 जून सभी के लिए राहत लेकर Rain coming to your city आ सकता है। जानकारों के अनुसार मौसम विभाग से मिल रहे चित्रों के अनुसार इस दिन बारिश या तूफान की संभावना के साथ ही आसमान पर काफी बादल भी छाए रहेंगे।

क्या कहते हैं ज्योतिष के जानकार...
ज्योतिष के जानकार वीपी श्रीवास्तव के अनुसार सूर्यदेव के 25 मई से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही धरती का तापमान तेजी से बढ़ने लगा है। रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश un entry in rohini nakshatra
से तापमान में एक दिन छोड़ तेज गर्मी के योग Rain yog 2018 in india बन रहे हैं। ऐसे में नौतपा के शुरुआती पांच दिन लोगों के लिए सबसे ज्यादा परेशानी भरे रहने के बाद 28 तक गर्मी बरकरार रह सकती है।

वहीं 25 मई को सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर गए हैं। ऐसे में ज्योतिष के जानकारों का मानना है raining in india कि रोहिणी नक्षत्र जब लगता है तो सूरज के तेवर प्रचंड रहते हैं। वहीं पृथ्वी और सूरज के बीच दूरी कम होने से इस दौरान तेज गर्मी का अहसास होता है।

ज्योतिष श्रीवास्तव के अनुसार 14 अप्रैल को सूर्य की उधा राशि मेष में प्रवेश के साथ ही दिनों-दिन गर्मी बढ़ रही है। गर्मी का असर खास तौर से 8 जून तक ज्यादा रहेगा।

MUST READ : बड़ी खबर: इस दिन से आसमान में छा जाएंगे बादल! अचानक आई बारिश देगी गर्मी से राहत

बारिश की संभावना
वहीं इस संबंध में ज्योतिष वीपी श्रीवास्तव के अनुसार इस बार नौतपा के दौरान बारिश होने की संभावना raining in india भी बनी हुई है। उनके मुताबिक भी 29 मई से जिले में बादलों के दस्तक देने से बारिश के आसार बनेंगे। जो 1 जून को अपने पूरे प्रभाव में होंगे। जिसके चलते इस दिन बारिश के पूरे आसार हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि सूर्य जब चंद्र के नक्षत्र रोहिणी un entry in rohini nakshatra
में जाता है तो सूर्य की तपन कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है। रोहिणी तपे रोहिणी नक्षत्र के कम से कम 9 दिन के अंतराल में बारिश न हो तो वर्षा उस वर्ष अधिक होती है।