scriptराजपूत समाज के युवक-युवती का परिचय सम्मेलन | rajput samaj parichay sammelan 2018 bhopal | Patrika News
भोपाल

राजपूत समाज के युवक-युवती का परिचय सम्मेलन

राजपूत समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन – Photo Gallery

भोपालDec 08, 2018 / 02:46 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

rajput samaj parichay sammelan 2018 bhopal

rajput samaj parichay sammelan 2018 bhopal

भोपाल। चार इमली स्थित मध्यप्रदेश राजपूत भवन में राजपूत समाज का परिचय सम्मेलन शनिवार को किया गया। सम्मेलन का संचालन राजपूत महिलाओं द्वारा किया गया।

परिचय सम्मेलने में 60 से अधिक महिलाओं की टीम इंट्री से लेकर मंच संचालन तक प्रमुख भूमिका निभायी। सम्मेलन में युवक-युवती ने अपना परिचय देते हुए चर्चा की। बैठक में मौजूद सदस्यों ने सम्मेलन को लेकर अपने सुझाव रखे। परिचय सम्मेलन शनिवार की शाम तक चला।
rajput samaj <a  href=
Parichay sammelan 2018 bhopal” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/12/08/28369c4d-f36d-489e-bc68-69cb21256806_3814632-m.jpg”>

मप्र राजपूत समाज द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस बार इस आयोजन का स्वरूप एकदम अलग था। दरअसल इस आयोजन में महिलाओं के निर्देशन में होगा।

rajput samaj parichay sammelan 2018 bhopal
यानी कि पूरे आयोजन की बागडोर पूरी तरह से महिलाओं के हाथों में होगी। समाज के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट विनय भदौरिया ने बताया कि किसी भी समाज या संगठन में यह पहला मामला है कि जब परिचय सम्मेलन की बागडोर पूरी तरह से महिलाओं के हाथो में हो।
उन्होंने बताया कि मंच संचालन, अतिथि सत्कार, भोजन, पंजियन सहित आयोजन की तमाम जिम्मेदारियां महिलाओं के हाथों में होगी। दीपक सिंह चौहान ने बताया कि परिचय सम्मेलन के लिए देशभर से 500 से ज्यादा बायोडाटा प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से कई अभ्यर्थी विदेश में नौकरी करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो