
rajput samaj parichay sammelan 2018 bhopal
भोपाल। चार इमली स्थित मध्यप्रदेश राजपूत भवन में राजपूत समाज का परिचय सम्मेलन शनिवार को किया गया। सम्मेलन का संचालन राजपूत महिलाओं द्वारा किया गया।
परिचय सम्मेलने में 60 से अधिक महिलाओं की टीम इंट्री से लेकर मंच संचालन तक प्रमुख भूमिका निभायी। सम्मेलन में युवक-युवती ने अपना परिचय देते हुए चर्चा की। बैठक में मौजूद सदस्यों ने सम्मेलन को लेकर अपने सुझाव रखे। परिचय सम्मेलन शनिवार की शाम तक चला।
मप्र राजपूत समाज द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस बार इस आयोजन का स्वरूप एकदम अलग था। दरअसल इस आयोजन में महिलाओं के निर्देशन में होगा।
यानी कि पूरे आयोजन की बागडोर पूरी तरह से महिलाओं के हाथों में होगी। समाज के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट विनय भदौरिया ने बताया कि किसी भी समाज या संगठन में यह पहला मामला है कि जब परिचय सम्मेलन की बागडोर पूरी तरह से महिलाओं के हाथो में हो।
उन्होंने बताया कि मंच संचालन, अतिथि सत्कार, भोजन, पंजियन सहित आयोजन की तमाम जिम्मेदारियां महिलाओं के हाथों में होगी। दीपक सिंह चौहान ने बताया कि परिचय सम्मेलन के लिए देशभर से 500 से ज्यादा बायोडाटा प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से कई अभ्यर्थी विदेश में नौकरी करते हैं।
Published on:
08 Dec 2018 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
