
PWD Minister Rakesh Singh claims strict action in Harda case
Rakesh Singh Fake Facebook ID of MP PWD Minister Rakesh Singh एमपी के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता और केबिनेट मंत्री के नाम की फर्जी फेसबुक से पैसों की डिमांड की जा रही है। मंत्री के फेसबुक से पैसे मांगे जाने पर उनके कुछ परिचितों ने यह बात बताई तो मामला तुरंत पुलिस के पास पहुंच गया। बीजेपी नेता ने अपने परिचितों, दोस्तों, शुभचिंतकों को भी इससे सतर्क किया है।
एमपी के लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह के साथ यह वारदात हुई। उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसों की मांग की जा रही। राकेश सिंह मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री होने के साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी हैं। वे मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फालोइंग भी है।
यही कारण है कि कुछ लोगों ने मंत्री राकेश सिंह के सायबर फ्रॉड करने की कोशिश शुरु कर दी। उनकी फर्जी एफबी आईडी बनाकर अलग अलग बहानों से लोगों से पैसे मांगे जाने लगे। मंत्री राकेश सिंह ने अपने साथ हुए इस सायबर फ्रॉड की पुलिस से शिकायत करते हुए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी।
केबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने अपने एक्स हेंडल पर भी फर्जी एफबी बनाकर पैसे मांगने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा—
किसी असामाजिक तत्व द्वारा मेरे नाम का फ़र्ज़ी account बना कर पैसों की माँग की जा रही है।
इसकी शिकायत police को की जा चुकी है। आपसे निवेदन है कि आप सभी सतर्क रहें।
Updated on:
29 Oct 2024 03:49 pm
Published on:
31 Jul 2024 09:30 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
