31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के मंत्री के नाम से पैसों की डिमांड, पुलिस के पास पहुंचे बीजेपी नेता

Rakesh Singh Facebook एमपी के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता और केबिनेट मंत्री के फेसबुक से पैसों की डिमांड की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
PWD Minister Rakesh Singh claims strict action in Harda case

PWD Minister Rakesh Singh claims strict action in Harda case

Rakesh Singh Fake Facebook ID of MP PWD Minister Rakesh Singh एमपी के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता और केबिनेट मंत्री के नाम की फर्जी फेसबुक से पैसों की डिमांड की जा रही है। मंत्री के फेसबुक से पैसे मांगे जाने पर उनके कुछ परिचितों ने यह बात बताई तो मामला तुरंत पुलिस के पास पहुंच गया। बीजेपी नेता ने अपने परिचितों, दोस्तों, शुभचिंतकों को भी इससे सतर्क किया है।

एमपी के लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह के साथ यह वारदात हुई। उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसों की मांग की जा रही। राकेश सिंह मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री होने के साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी हैं। वे मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फालोइंग भी है।

यह भी पढ़ें : पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा पर लगी पाबंदी, भगदड़ मचने की आशंका से अब नहीं होगी शिव महा पुराण

यही कारण है कि कुछ लोगों ने मंत्री राकेश सिंह के सायबर फ्रॉड करने की कोशिश शुरु कर दी। उनकी फर्जी एफबी आईडी बनाकर अलग अलग बहानों से लोगों से पैसे मांगे जाने लगे। मंत्री राकेश सिंह ने अपने साथ हुए इस सायबर फ्रॉड की पुलिस से शिकायत करते हुए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी।

यह भी पढ़ें : Cyclone – गहरा गया चक्रवात, तीन दिनों तक तबाही मचाएगी बरसात, जारी किया अलर्ट

केबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने अपने एक्स हेंडल पर भी फर्जी एफबी बनाकर पैसे मांगने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा—

किसी असामाजिक तत्व द्वारा मेरे नाम का फ़र्ज़ी account बना कर पैसों की माँग की जा रही है।
इसकी शिकायत police को की जा चुकी है। आपसे निवेदन है कि आप सभी सतर्क रहें।

Story Loader