1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cartoon Rakhi for Brother Online : भाई की रक्षा करेंगे डोरेमॉन, स्पाइडरमैन और बैटमैन की राखियां

Raksha Bandhan Special Rakhi online - ऑनलाइन अवेलेबल हैं ये राखियां, राखी के लिए मार्केट में आई कार्टून कैरेक्टर और सुपर हीरो वाली राखियां

2 min read
Google source verification
rakhi online

Rakhi 2019 : भाई की रक्षा करेंगे डोरेमॉन, स्पाइडरमैन और बैटमैन की राखियां

भोपाल, भाई-बहन के प्यार के अटूट बंधन की डोर ( Rakhi 2019 ) राखी पर्व के नजदीक होने की वजह से शहर के मार्केट में चारों तरफ राखी की दुकानें सजी धजी नजर आ रही हैं।

ऐसे में इस बार बाजार में बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर ( Cartoon character online ) वाली राखियां खासा धूम मचा रही हैं। जिनमें एवेंजर्स, मोगली, बाहुबली, छोटा भीम, मोटू पतलू, डोरेमॉन ( Dorman rakhi online ) , मिकी माउस, सिनचैन, एंगरी बर्ड, बैटमैन ( Batman rakhi online ) , स्पाइडरमैन , कार कार्टून आदि जैसे कई अन्य कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां भी शामिल हैं, लेकिन स्पाइडरमैन ( Spiderman rakhi online ) , मोटू-पतलू और बैटमैन वाली राखी इन सब में ज्यादा खास है। खरीदारों के बीच इनकी मांग सबसे ज्यादा है।

लाइट जलने वाली राखियां ( lighting rakhi )

न्यू मार्केट में राखी के दुकानदार अमित शर्मा ने बताया कि उनकी दुकान पर 20 रुपए से लेकर 250 रुपए तक की राखियां मौजूद हैं। जिनमें कार्टून कैरेक्टर ( Cartoon character ) वाली राखियां ग्राहकों को खासा आकर्षित कर रही हैं। अमित सोनी ने बताया कि इस बार लाइट जलने वाली राखियां भी आई हैं जो बच्चों के साथ बड़ों को भी लुभा रही हैं।

फिल्मी कैरेक्टर वाली राखियां

पिछली बार रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan ) में बाहुबली फिल्म के कार्टून वाली राखियां बच्चों को खूब पसंद आ रही थीं। वहीं इस बार सुपरहीरोज ( superhero Rakhi online ) पर बनी हॉलीवुड मूवी एवेंजर एंडगेम के कार्टून वाली राखियां भी बच्चों को खासा आकर्षित कर रही हैं। जिसकी कीमत 120 रुपए से 150 रुपए तक हैं।

90 से 200 रुपए तक कीमत

एक अन्य दुकानदार मोहित शर्मा ने बताया कि बाजार में स्पाइडरमैन राखियों की कीमत 90 रुपए से लेकर 200 रुपए तक है। मोटू पतलू, छोटा भीम और बेन टोन वाली राखियां 40 रुपए से 60 रपए तक की बिक रही हैं। सिनचैन, डोरेमॉन वाली राखी की कीमत 120 रुपए से 150 रुपए तक है। वहीं वीरा और ब्रो लिखी राखियां 20 रुपए से लेकर 200 रुपए तक बिक रही हैं। ये राखियां ऑनलाइन भी अवेलेबल हैं।

महिलाओं के लिए भी राखियां

आजकल बहनें भाई के साथ यदि भाई की शादी हुई है तो उसकी पति को भी राखी ( Rakhi ) बांधती हैं। बाजार में महिलाओं के लिए जरकन और चंदन से बनी खास तरह की फेवर ग्रीन राखियां बिक रही हैं। जिनकी कीमत 40 रुपए से लेकर 150 रुपए तक है। महिलाओं के लिए एक और खास तरह की पोम पोम वेंगल्स वाली राखी भी बिक रही है। जिसकी कीमत 30 रुपए से 120 रुपए तक है।