भोपालPublished: Aug 19, 2023 05:39:14 pm
Sanjana Kumar
इन बहनों का कहना है कि सबसे पहले राखी बंधवाने के हकदार भारत की सीमा पर तैनात वो वीर सिपाही हैं, जो निस्वार्थ भाव से देश की और उनकी रक्षा कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं आखिर किस शहर की महिलाएं कर रही हैं ये अनूठी पहल..
रक्षाबंधन या राखी पर्व को लेकर देश भर की बहनो ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। खुद के लिए शॉपिंग से लेकर राखियों का नया कलेक्शन उन्हें खुश कर रहा है। इस बीच मप्र में कुछ बहनों की अनोखी पहल भी नजर आ रही है। मप्र के एक शहर में कुछ बहनों ने राखियों को लिफाफे में बंद कर लिया है और वे एक्साइटेड हैं कि ये राखियां कब देश की बोर्डर पर तैनात उन जवानों के हाथों पर सजेंगी जो बिना किसी रिश्ते के ही उनकी रक्षा करते हैं। मप्र की बहनों की यह अनूठी पहल आपको भी जरूर मोटिवेट करेगी। इन बहनों का कहना है कि सबसे पहले राखी बंधवाने के हकदार भारत की सीमा पर तैनात वो वीर सिपाही हैं, जो निस्वार्थ भाव से देश की और उनकी रक्षा कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं आखिर किस शहर की महिलाएं कर रही हैं ये अनूठी पहल..