24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raksha bandhan 2019 : जानिये, कब है रक्षाबंधन, क्या है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन का पर्व 15 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बार बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अभिनंदन की फोटो वाली राखी सजाई गई है।

2 min read
Google source verification
15-august

Raksha bandhan 2019 : जानिये, कब है रक्षाबंधन, क्या है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2019 : भाई-बहन के प्रेम के पर्व रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan ) के लिए अब एक पखवाड़ा यानी करीब 15 दिन रह गया है। शहर के बाजारों में राखी की दुकाने सजने लगी है। इस बार राखी के बाजारों में भी देशभक्ति का जज्बा दिखाई दे रहा है। बाजारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से वापस लौटे पायलट अभिनंदन वर्तमान की राखी के अलावा सेना के शौर्य, तिरंगा सहित देश भक्ति से ओत प्रोत कई राखियां हैं।

रक्षाबंधन पर इस बार नहीं रहेगी भद्रा

अक्सर रक्षाबंधन के दिन भद्रा की स्थिति रहती है, ऐसे में भद्रा समाप्त होने के बाद ही राखी बांधने का शुभ मुहूर्त ( shubh muhurt ) होता है, लेकिन इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं होगी। सुबह से लेकर पूरा दिन राखी बांधने के लिए श्रेष्ठ रहेगा। पं. विष्णु राजौरिया ने बताया कि भद्रा एक दिन पहले 14 अगस्त को ही समाप्त हो जाएगी, और 15 अगस्त को भद्रा की स्थिति नहीं रहेगी, इसलिए भद्रा का कोई दोष रक्षाबंधन पर नहीं रहेगा।

15 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन

रक्षाबंधन का पर्व 15 अगस्त ( 15 August on RakshaBandhan ) को मनाया जाएगा। इसके लिए पुराने शहर की थोक दुकानों से राखी की बिक्री का सिलसिला शुरू हो गया है, इसके साथ ही शहर में राखी की फुटकर दुकाने भी लगने लगी है और राखी खरीदने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बार बाजारों में कई वैरायटियों की राखियां है। इसमें देशभक्ति की भावना को ओत प्रोत करने वाली राखियां भी बाजार में है।

बाजार में आयी तिरंगे वाली राखी

पुराने शहर में राखी के थोक विक्रेता जयप्रकाश चौकसे ने बताया कि इस बार देश भक्ति वाली राखियां भी अधिक पसंद की जा रही है। हमारे यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाली राखी है, जिसकी कीमत 15 रुपए है, और अभिनंदन वाली राखी भी 13 रुपए प्रतिनग है।

इसके अलावा तिरंगे वाली भी कई राखियां है। इसके अलावा मैटल, फेंसी, अमरिकन डायमंड सहित अन्य राखियां भी बाजार में है। इस बार आजादी के पर्व 15 अगस्त के दिन रक्षाबंधन का पर्व आ रहा है। इसलिए इस बार बाजारों में राखी की अनेक वैरायटियां देशभक्ति थीम पर आधारित है। इस तरह की राखियां अधिक पसंद भी की जा रही है।