12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

raksha bandhan wala geet: राखी धागो का त्यौहार, बंधा हुआ इक-इक धागे मे भाई-बहन का प्यार

राखी धागो का त्यौहार, बंधा हुआ इक-इक धागे मे भाई-बहन का प्यार

3 min read
Google source verification
bhopal, bhopal news, bhopal patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp,  rakhi 2018,raksha bandhan 2018,raksha bandhan,raksha bandhan hindi song,Rakhi 2018,rakhi,news in hindi,hindi songs video

raksha bandhan wala geet: राखी धागो का त्यौहार, बंधा हुआ इक-इक धागे मे भाई-बहन का प्यार

भोपाल। हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्योहारों में से एक राखी का त्योहार, इस बार 26 अगस्त 2018 को मनाया जाएगा। सभी बहनों ने इस पर्व को मनाने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है। जिनके भाई दूर रहते है, उन बहनों ने अपने भाई के लिए राखी पोस्ट करना भी शुरू कर दिया है। पर, हर बार की तरह इस बार भी यह राखी, राखी के गीतों के बिना अधूरी हैं।

राखी के उन्हीं गीतों में से एक है 'राखी धागों का त्योहार...' जिसे मोहम्मद रफी ने गाया था। यह गाना 1962 में आई फिल्म राखी का है। इस खूबसूरत गाने के बोल लिखे हैै राजेंद्र कृष्णन् ने, जो इस प्रकार है।

गाना देखने व सुनने के लिए यहां क्लिक करें: Rakhi Dhagon Ka Tyohar

राखी धागो का त्यौहार..
बंधा हुआ इक-इक धागे मे भाई-बहन का प्यार
राखी धागो का...

कितना कोमल कितना सुन्दर भाई-बहिन का नाता
इस नाते को याद दिलाने ये त्यौहार है आता
बहन के मन की आशाए राखी के ये तार
राखी धागो का...

बहन कहे मेरे वीर तुझे न बुरी नजरिया लागे
मेरे राजा भैय्या तुझको मेरी उमरिया लागे
धन हु पराया फिर भी मिलूगी साल मे तो इक बार
राखी धागो का...

भाई कहे ओ बहन मै तेरी लाज का हु रखवाला
गुन्ठुन्गा मै प्यार से तेरे अरमानो की माला
भाई-बहन का प्यार रहेगा जब तक है संसार
राखी धागो का...

राखी बंधन की खूबसूरती निखारने के लिए कई गाने लिखे गए। जिसमें भाई के रिश्तें का जिक्र उम्र के हर पड़ाव के अनुसार किया गया है। जैसे—

2. भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना...
फिल्म 'छोटी बहन' का यह गाना न सिर्फ सुनने में बहुत ही नहीं मधुर लगता है बल्कि भाई-बहन की बॉन्डिंग को भी बहुत ही खूबसूरत ढंग से बयान करता है। नंदा, बलराज साहनी के लिए यह गाना गाती हैं।

गाना देखने व सुनने के लिए यहां क्लिक करें : Bhaiya Mere Rakhi Ke

भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना- वह ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों का दौर था। 1959 में आई थी फिल्म छोटी बहन जिसका गाना भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना आज भी रक्षाबंधन के मौके पर लोग सुनते हैं। लगा मंगेशकर का गाया यह गाना शैलेंद्र ने लिखा था और इसे कंपोज किया था शंकर-जयकिशन

3- फूलों का तारों का, सबका कहना है...
भाई-बहन के प्यार और तकरार को लेकर 'हरे रामा हरे कृष्णा' के इस गाने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। इस रक्षा बंधन आपकी बहन आपसे नाराज है तो यह गाना सुनाकर या गुनगुनाकर आप जीत सकते हैं उसका दिल।

गाना देखने व सुनने के लिए यहां क्लिक करें : Phoolon Ka Taron Ka Sabka Kehna Hai

4. हम बहनों के लिए मेरे भैया, आता है इक दिन साल में ...
आज के दिन मैं जहां भी रहूं, चले आना वहां हर हाल में

यहां क्लिक करें : ham bahano.n ke liye, mere bhaiyaa

पराई होती बहन की मासूम की गुजारिश, किसका मन नहीं पिघलाती होगी भला। बहनों के लिए साल में एक दिन आने वाले इस पर्व पर हर साल, हर हाल में भाई को उपस्थि‍त रहने की भावों से भरी यह अरज, शायद भाई की आंखे नम करने के लिए काफी हैं।

5. फूलों का तारों का, सबका कहना है... एक हजारों में मेरी बहना है.. सारी उमर हमें संग रहना है ...

यहां क्लिक करें : phuulon kaa taaron kaa...

हरे रामा, हरे कृष्णा फिल्म का यह प्यारा गाना किसे याद नहीं होगा। बहन को सबसे खास बताने वाले भाव से भरे इस गाने को सुनने के बाद, हर भाई को अपनी प्यारी बहन पर प्यार आ जाता है।

नाजों से पली लाड़ली के प्रति मन के भावों को जाहिर करता यह गाना, आज भी भाई बहनों की पहली पसंद बना हुआ है।