14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चांद दिखा तो 6 मई से शुरू होगा पवित्र माह, 14 घंटे 12 मिनट का होगा पहला रोजा

Ramadan 2019: मोती मस्जिद में चांद देखने के लिए 5 मई को होगी रूहते हिलाल कमेटी की बैठक, 36 साल बाद इस बार सबसे लंबे रोजे

1 minute read
Google source verification
Ramadan 2019

Ramadan 2019

शकील खान, भोपाल. रमजान का पवित्र मास रोजों के कारण तो वैसे ही खास होता है लेकिन इस बार ये कुछ और भी अलग होगा। पिछले 36 साल में इस वर्ष रमजान का एक रोजा सबसे अधिक समय वाला यानि सबसे लंबा होगा। ये रोजा करीब 15 घंटे का होगा है।

गर्मी के तीखे होते तेवर के बीच रोजेदारों के लिए ये किसी परीक्षा से कम नहीं। अगर चांद नजर आया तो रमजान का महीना 6 मई से शुरू हो जाएगा। इस दिन पहला रोजा होगा। पहले दिन सुबह 4.38 बजे जहां सेहरी का वक्त खत्म होगा वहीं इफ्तार का समय शाम 6.50 बजे है।

रमजान का ये पहला रोजा 14 घंटे 12 मिनट का होगा। वहीं आखिरी रोजे में सेहरी का वक्त सुबह 4.24 बजे है तो इफ्तार शाम 07.03 बजे होगा। ये रोजा 14 घंटे 39 मिनट का रहेगा।

होंगे चार जुमा

इस साल माहे रमजान के दौरान चार जुमा होंगे। जुमे की नमाज के कारण ये दिन और रोजा खास हो जाता है।

5 मई से शुरू हो होगा तरावीह का दौर

चांद देखने 5 मई को मोती मस्जिद में रूहते हिलाल कमेटी की बैठक होगी। शहर काजी की अध्यक्षता में इस दिन कमेटी पदाधिकारी चांद की तस्दीक कर घोषणा करेंगे। शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने बताया कि अगर चांद नजर आ गया तो 5 मई से ही इशा की नमाज के बाद से रमजान में होने वाली विशेष तरावीह शुरू हो जाएगी, और 6 मई को पहला रोजा होगा। अगर चांद नहीं दिखा तो पहला रोजा 7 मई को होगा।

बोहरा समाज के रोजे 5 मई से

दाउदी बोहरा समाज में रमजान की शुरुआत 5 मई से हो जाएगी। इस दिन पहला रोजा होगा। बोहरा समाज के हकीमउद्दीन सैफी के मुताबिक पिछले साल की तरह इस बार भी इंतजाम रहेंगे। तैयारियां भी जारी हैं।