यहां पिछले साल दुष्कर्म के 4391 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 2014 में भी मध्यप्रदेश में दुष्कर्म के मामले सबसे ज्यादा थे। यहां 5076 मामले दर्ज किए गए थे। 2015 की इस रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर रहा महाराष्ट्र, यहां 4144 मामले दर्ज हुए हैं। तीसरे नंबर पर राजस्थान का नाम शामिल है। यहां 3644 मामले पिछले एक साल में दर्ज किए गए।