19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूक-बधिर बालिका ने इशारों में बताई आपबी​ती, हुई इस गंदी हरकत का शिकार

मूक-बधिर बालिका से बालात्कार का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

2 min read
Google source verification
bhopal, bhopal news, bhopal patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, latest hindi news, today news, rape, rape in bhopal, rape case, special child, Mute-deaf, police, hostel, crime, crime in bhopal,

मूक-बधिर बालिका ने इशारों में बताई आपबी​ती, हुई इस गंदी हरकत का शिकार

भोपाल. बिहार के मुजफ्फरपुर और यूपी के देवरिया में बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों के यौन शोषण का मामला अभी सुर्खियों में था ही कि भोपाल में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है। अवधपुरी क्षेत्र में मूक-बधिर बच्चों का हॉस्टल चलाने वाले संचालक को मूक-बधिर बच्ची के साथ बलात्कार करने के आरोप में गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुुताबिक अवधपुरी क्षेत्र में अश्विनी कुमार शर्मा मूक-बधिर बच्चों को हॉस्टल संचालित करता है। इस हॉस्टल में रहने वाली एक मूक-बधिर बच्ची से बलात्कार किया है। जांच में पता चला है कि ये बच्ची यहां तीन साल से रह रही है और आरोपी ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

संकेतों में बताई आपबीती
जानकारी के मुताबिक पीडि़त बच्ची धार जिले की रहने वाली है और उसने अपने साथ हुए अपराध की जानकारी इशारों के जरिये माता-पिता को दी। पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई। इस दौरान बच्ची की बातों को समझने के लिए साइन लैंग्वेज के जानकार की मदद ली गई। भोपाल डीआइजी एवं धार एसपी की मदद से पूरे मामले का खुलासा किया गया।

Bhopal news,
bhopal patrika
,
patrika news
,
patrika bhopal
,
bhopal mp
,
latest hindi news
,
today news
,
rape
,
Rape in Bhopal
,
rape case
,
special child
, Mute-deaf,
police
,
Hostel
,
crime
,
Crime in Bhopal
, " src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/08/09/crime_3_3232187-m.jpg">

पूछताछ में और भी हो सकते हैं खुलासे
पुलिस ने आरोपी अश्विनी कुमार शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में और भी मामलों का खुलासा हो सकता है। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में हॉस्टल संचालित कर रहा है। यहां कई बच्चे रहते हैं जो राजधानी समेत आसपास के जिलों से लाए गए हैं।

लगातार बढ़ रही रेप की घटनाएं
राजधानी में आए दिन रेप की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। शहर में हो लगातार रेप की वारदातों के चलते, महिलाओं की सुरक्षा खतरे में नजर आती दिख रही है। कुछ दिनों पहले ही होटल रिट्रीट में वणिज्य विभाग के एक अफसर ने, अपने ही विभाग की महिला अधिकारी का रेप किया था।