29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर से आधा किमी दूर खून से लथपथ पड़ी थी मासूम की लाश, पढ़ें सनसनीखेज मामला

नजीराबाद थाना क्षेत्र में पांच साल की एक बच्ची शनिवार रात खून से लथपथ लावारिस हालत में डायल-100 को मिली। जंगल किनारे जहां बच्ची पाई गई, वह जगह उसके घर से आधा किलोमीटर दूर है। उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है।

2 min read
Google source verification

image

sachin gupta

Jul 17, 2017

bhopal

bhopal

भोपाल. नजीराबाद थाना क्षेत्र में पांच साल की एक बच्ची शनिवार रात खून से लथपथ लावारिस हालत में डायल-100 को मिली। जंगल किनारे जहां बच्ची पाई गई, वह जगह उसके घर से आधा किलोमीटर दूर है। उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है। इंफेक्शन से बचाने के लिए बच्ची को इंजेक्शन दिए जा रहे हैं। घाव गहरा था इसलिए उसका ऑपरेशन करना पड़ा। बच्ची को असहनीय दर्द होने के चलते पेन किलर के डोज दिए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार मासूम के साथ ज्यादती के बाद आरोपी उसे वहीं छोड़कर भाग निकला।

एसडीओपी वीणा सिंह ने बताया कि नजीराबाद थाना इलाके के एक गांव में दलित परिवार रहता है। शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे पांच साल की मासूम अपनी बुआ और दादा-दादी के साथ घर के बाहर दालान में सो रही थी। रात करीब 12 बजे जब मासूम की मां उसे लेने के लिए गई, तो बच्ची नहीं थी। सभी मासूम को खोजने निकल पड़े। डॉयल-100 को सूचना दी गई। करीब पौन घंटे बाद आधा किलोमीटर दूर ग्राम रुनाहा के सामने जंगल के किनारे डॉयल-100 टीम को बच्ची मिली। पुलिस की दलील है कि घटनास्थल से महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।

पिछले साल भी इसी तरह की हुई थी घटना
पिछले साल 11 अक्टूबर 2016 को रुनाहा गांव में इसी तरह की सनसनीखेज घटना सामने आई थी, उस रात छह साल की मासूम बच्ची अपने माता-पिता के साथ सो रही थी। उसे रात के अंधेरे में अगवा कर लिया गया और उसके साथ ज्यादती की गई। तब वह घर से करीब एक किलोमीटर दूर बदहवास हालत में पड़ी मिली थी। करीब डेढ़ माह बाद पुलिस ने आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया था। वह घटना के बाद पंजाब भाग गया था। फिलहाल वह आरोपी जेल में है।

मासूम के साथ ज्यादती हुई है। उसे हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के खिलाफ अपहरण, ज्यादती और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अरविंद सक्सेना, एसपी नार्थ