भोपाल. नजीराबाद थाना क्षेत्र में पांच साल की एक बच्ची शनिवार रात खून से लथपथ लावारिस हालत में डायल-100 को मिली। जंगल किनारे जहां बच्ची पाई गई, वह जगह उसके घर से आधा किलोमीटर दूर है। उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है। इंफेक्शन से बचाने के लिए बच्ची को इंजेक्शन दिए जा रहे हैं। घाव गहरा था इसलिए उसका ऑपरेशन करना पड़ा। बच्ची को असहनीय दर्द होने के चलते पेन किलर के डोज दिए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार मासूम के साथ ज्यादती के बाद आरोपी उसे वहीं छोड़कर भाग निकला।