
भोपाल्र। राजधानी के कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित बरेला गांव की छह साल की मासूम बच्ची की रहस्यमयी मौत का राज उजागर हो गया है। मासूम के साथ ज्यादती के बाद उसकी हत्या करने वाला उसका पिता निकला। यह चौंकाने वाला खुलासा सागर से आई फोरेंसिक डीएनए रिपोर्ट में हुआ है।
कातिल पिता, पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और मासूम को नाजायज संतान मानता था। ज्यादती और हत्या की बात का खुलासा चार जुलाई को हुआ था, तब पुलिस ने फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या ज्यादती व पॉस्को एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया था।
11 लोगों का हुआ डीएनए टेस्ट : सोमवार को सागर से आई फोरेंसिंक और डीएनए रिपोर्ट में पिता का डीएनए मिला है। ११ संदेहियों का डीएनए टेस्ट कराने भेजा गया था। हत्या की वजह पत्नी पर चरित्र संदेह को लेकर बेटी को नाजायज संतान मानता था। डीएनए रिपोर्ट में कातिल का खुलासा होने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पूछताछ जारी है।
एसपी ने जिद कर कराया पिता का टेस्ट :
पिता का डीएनए टेस्ट कराने को लेकर तत्कालीन एसपी रहे नॉर्थ अरविंद सक्सेना से सीएसपी शाहजहांनाबाद सुनील शिवहरे सहित कई पुलिस अफसर सहमत नहीं थे। अधिकारियों का मत था कि पिता बेटी के साथ एेसा क्यों करेगा। एसपी सक्सेना ने जिद कर पिता का डीएनए टेस्ट कराया था।
एसपी नार्थ अरविंद सक्सेना ने फरवरी 2013 में टीटी नगर थाना क्षेत्र में तत्कालीन गृहमंत्री रहे उमाशंकर गुप्ता के बंगले के पास सात साल की मासूम बच्ची के साथ ज्यादती के बाद हत्या करने वाले आरोपी को पकड़वाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। पिता का डीएनए टेस्ट नहीं होता, तो पिता आजाद ही घूमता रहता।
पिता, साथ नहीं ले गया था मोबाइल :
छह साल की मासूम की हत्या करने वाला कातिल पिता शातिर दिमाग का है। मासूम के साथ ज्यादती और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हत्या कर खुदकुशी का रूप देने उसने कपड़ों की गठरी को पलंग पर रखकर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया।
वह पुलिस से बचने के लिए दोपहर में अपना मोबाइल दुकान पर छोड़कर घर आया था, ताकि उसके मोबाइल की लोकेशन घर पर न मिले, लेकिन चार जुलाई को आई फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद एसपी अरविंद सक्सेना को पूछताछ में पिता पर शक हुआ था, जिसके बाद एसपी सक्सेना ने पिता समेत गांधी मेडिकल कॉलेज के एक चिकित्सक सहित 11 लोगों का डीएनए टेस्ट कराने सागर भेज दिया था।
Published on:
20 Sept 2017 08:39 am

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
