
MP News: बारिश से मंडियों में गेहूं की आवक कमजोर पड़ने से आटा-मैदा, रवा-सूजी और दलिया में तेजी आती जा रही है। हालांकि प्रदेश में गेहूं का पर्याप्त स्टॉक है। मिलर्स को भी पर्याप्त मात्रा में गेहूं उपलब्ध हो रहा है। फिर इस तेजी के पीछे सही व्यापारिक अनुमान भी नहीं लग पा रहा है।
लेकिन जानकारों का कहना है कि आगे त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजार में तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि कारोबारियों का कहना है कि पिछले दिनों में जो आटा-मैदा, रवा आदि में मंदी आई थी, वह रिकवर हो रही है, क्योंकि आगे त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है।
त्योहारों पर गेहूं के सभी तरह के उत्पादों की मांग 30 से 40 फीसदी तक बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। त्योहारी दिनों के लिए घरेलू एवं व्यवसायिक दोनों तरह की मांग का दबाव बाजार पर रहेगा। आटा मैदा के थोक कारोबारी दीपक पंसारी बताते हैं कि कुछ दिनों बाद रक्षाबंधन और उसके बाद लगातार त्योहारी सीजन शुरू होने से आटा-मैदा की मांग निकलने लगी है। अनाज व्यापारी एसोसिएशन के प्रवक्ता संजीव जैन का कहना है कि मंडियों में आवक कम होने एवं आटे के निर्यात खोलने के बूमर से गेहूं में हल्की तेजी का वातावरण बना है।
मालवा शक्ति: 2450/2550 रुपए
मिल क्वालिटी: 2550/2650 रुपए
गेहूं: 1544 2700/2800 रुपए
लोकवन: 2800/2900 रुपए
शरबती गेहूं: 3000/3500 रुपए
कमोडिटी बाजार के एक्सपर्ट बताते हैं कि बीते कुछ दिनों से बाजार में आटे के निर्यात खोलने की अफवाह फैलाई जा रही है। जबकि केन्द्र से इस तरह की किसी बैठक या निर्णय नहीं हुआ है। कतिपय मिलर्स इसका सहारा लेकर भावों में तेजी का सहारा ले रहे हैं। कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश में इस साल गेहूं की अच्छी पैदावार हुई है।
राज्य में गेहूं का पर्याप्त स्टॉक है। अभी जो गेहूं उत्पादों में तेजी आ रही है, उसका कारण ये है कि मंडियों में गेहूं की आवक कम हो गई है। किसानी माल रुक गया है। जो पूर्व में आटा-मैदा में मंदी आई थी, वह रिकवर हो रही है। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए गेहूं उत्पादों में मांग निकलने लगी है। सुनील अग्रवाल, अध्यक्ष मप्र रोलर लोर मिलर्स एसोसिएशन
Published on:
24 Jul 2025 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
