3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल की गलियों में स्कूटी से घूमती नजर आई रवीना टंडन, वीडियो में देखें उनकी मस्ती का ये अंदाज

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हैं। वह यहां अपनी अप कमिंग मूवी 'पटना शुक्ला' की शूटिंग कर रही हैं। इस दौरान शूटिंग से मिली फुर्सत के पल उन्होंने खुद के साथ बिताए।

2 min read
Google source verification
raveena_in_bhopal_during_shooting_of_patna_shukla.gif

भोपाल। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हैं। वह यहां अपनी अप कमिंग मूवी 'पटना शुक्ला' की शूटिंग कर रही हैं। इस दौरान शूटिंग से मिली फुर्सत के पल उन्होंने खुद के साथ बिताए। इस बीच वह राजधानी की सड़कों पर फुल मस्ती में नजर आईं। कभी बच्चों और फैंस के बीच रहीं, तो कभी भोपाल की खूबसूरती निहारती नजर आईं।

रवीना टंडन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले कुछ पलों को भोपाल की गलियों में खुद के साथ गुजारा। व्यस्तता से दूर थकान उतारने का ये अंदाज कितना मजेदार होगा, यह उनके वीडियो में साफ नजर आ रहा है। अपने इन पलों में वह भोपाल की सड़कों पर कभी स्कूटी से घूमती नजर आईं, तो कभी किसी दुकान पर कचौरी समोसे का स्वाद लेती दिखाई दीं। खुद के साथ रहकर फुर्सत के पलों का ऐसा एंजॉय करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो शेर करते हुए रवीना ने लिखा है... 'भोपाल में रहने की खुशी, हर पल प्यार करने वाले लोगों की गर्मजोशी... भोपालियों जैसा सत्कार और प्रेम कोई नहीं करता...।'

कभी स्कूटी पर तो कभी कार से निहारा भोपाल
रवीना झीलों के शहर भोपाल की खूबसूरती की कायल हो गईं। उन्होंने भोपाल की सड़कों पर मस्ती करते हुए 2 मिनट का वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें रवीना स्मार्ट रोड, रानी कमलापति ब्रिज (आर्च ब्रिज), सदर मंजिल समेत पुराने शहर के कई इलाकों में मस्ती करती नजर आ रही हैं। कभी रवीना स्कूटी से, तो कभी कार में घूम रही हैं। इस बीच वे इलेक्ट्रिक रिक्शा में भी बैठी नजर आईं।

बच्चों के साथ ली सेल्फी
शूटिंग के दौरान मिल रहे फुरसत के पलों को रवीना बेशक अपने ही साथ जी रही हैं। इस दौरान वह न केवल घूमती नजर आ रही हैं बल्कि, अपने फैंस के बीच भी जा रही हैं। बच्चे हों या बड़े या फिर बुजुर्ग, वे मोबाइल पर सभी के साथ सेल्फी भी ले रही हैं। ब्लू साड़ी में स्मार्ट रोड पर स्कूटी चलाते हुए रवीना बेहद ग्लैमरस दिखीं। पुराने शहर की गलियों में भी वे स्कूटी दौड़ाती नजर आईं। अपने फैंस के साथ सेल्फी लेने के साथ ही वह ऑटोग्राफ भी दे रही हैं।

ये भी पढ़ें: वन विहार का वीडियो शेयर कर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने जताई नाराजगी...जानें आखिर मैनेजमेंट से क्यों गुस्सा हो गई एक्ट्रेस

ये भी पढ़ें:महिला टीचर ने करोड़ों की संपत्ति की हनुमान जी के नाम, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

वन विहार में टाइगर पर पत्थर मारने पर जताई नाराजगी
आपको बता दें कि भोपाल में चल रही शूटिंग के बीच रवीना टंडन हाल ही में बांधवगढ़ नेशनल पार्क में गई थीं और टाइगर के फोटो क्लिक किए थे। वे एनिमल लवर हैं। जब भी फुर्सत मिलती है नेशनल पार्क जरूर जाती हैं। रवीना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टाइगर के फोटो और वीडियो भी शेयर किए हैं। रवीना ने हाल ही में भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में टाइगर को पत्थर फेंकते युवकों का वीडियो शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।