scriptRDC 2021: राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए हुआ चयन | RDC 2021:Selection process completed in National Service Planning Cell | Patrika News

RDC 2021: राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए हुआ चयन

locationभोपालPublished: Nov 22, 2020 08:48:37 pm

: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में विवि स्तर पर हुआ चयन प्रक्रिया का आयोजन NSS RDC 2021
: प्री-आरडीसी चयन शिविर में मध्य प्रदेश से 20 छात्र व 20 छात्राओं सहित छह राज्यों के 200 स्वयंसेवक सहभागिता करेंगे।

पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए बरकतउल्ला विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ में चयन प्रक्रिया संपन्न

पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए बरकतउल्ला विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ में चयन प्रक्रिया संपन्न

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थिति बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में 22 नवंबर 2020 को राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल एवं मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस परेड 2021 में शामिल होने से पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए विवि स्तर चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया।
गणतंत्र दिवस परेड 2021 के लिए पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2020 (मध्य क्षेत्र) 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक आगरा में आयोजित होने वाला है, इस चयन शिविर में मध्य प्रदेश से 20 छात्र व 20 छात्राओं सहित छह राज
गणतंत्र दिवस परेड 2021 के लिए पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2020 (मध्य क्षेत्र) 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक आगरा में आयोजित होने वाला है, इस चयन शिविर में मध्य प्रदेश से 20 छात्र व 20 छात्राओं सहित छह राज्यों के 200 स्वयंसेवक सहभागिता करेंगे।
विश्वविद्यालय स्तर पर संपन्न हुई चयन प्रक्रिया में विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के 8 जिलों के 74 लोगों ने सहभागिता की। इस चयन प्रक्रिया में स्वयंसेवकों ने परेड से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सहभागिता
विश्वविद्यालय स्तर पर हुई चयन प्रक्रिया में विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के 8 जिलों के 74 लोगों ने सहभागिता की। इस चयन प्रक्रिया में स्वयंसेवकों ने परेड से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सहभागिता की ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय निदेशक , राष्ट्रीय सेवा योजना कबीर शाह परेड विशेषज्ञ के रूप में लेफ्टिनेंट सरिता कुशवाहा, संस्कृतिक विशेषज्ञ निहारिका परमार, आर्ट प्राध्यापक, आनंद वि
इस दौरान स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।
पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2020 (मध्य क्षेत्र) के लिए चयन से पहले यहां आए स्वयंसेवकों को कैंप से संबंधित टिप्स भी दिए गए।
पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2020 (मध्य क्षेत्र) के लिए चयन से पहले यहां आए स्वयंसेवकों को कैंप से संबंधित टिप्स भी दिए गए।

पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2020 (मध्य क्षेत्र) में चयन से पहले यहां आईं बालिका स्वयंसेवकों ने भी परेड व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया।
पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2020 (मध्य क्षेत्र) में चयन से पहले यहां आईं बालिका स्वयंसेवकों ने भी परेड व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया।
द्वितीय परेड विशेषज्ञ और संपूर्ण गतिविधियों का संयोजन राहुल सिंह परिहार, कार्यक्रम अधिकारी, ओपन यूनिट, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा की गई। यहां बाल अधिकार दिवस के अंतर्गत बाल अधिकार शपथ भी दिलाई गई।
द्वितीय परेड विशेषज्ञ और संपूर्ण गतिविधियों का संयोजन राहुल सिंह परिहार, कार्यक्रम अधिकारी, ओपन यूनिट, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा की गई। यहां बाल अधिकार दिवस के अंतर्गत बाल अधिकार शपथ भी दिलाई गई।

इनके दौरान गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता कर चुके शिवारार्थी आयुषी त्रिवेदी, चंद्रवीर सिंह राजपूत, कुलदीप सिंह लोवंशी, अक्षय तिवारी, शिवानी जायसवाल, भूपेश पटेल, संजय उइके, अक्षिता शर्मा, नेहा सिंह और
इनके दौरान गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता कर चुके शिवारार्थी आयुषी त्रिवेदी, चंद्रवीर सिंह राजपूत, कुलदीप सिंह लोवंशी, अक्षय तिवारी, शिवानी जायसवाल, भूपेश पटेल, संजय उइके, अक्षिता शर्मा, नेहा सिंह और नेशनल कैम्पर और स्टेट कैम्पर कशिश, डॉली, अनुश्री,रितिका, रूपेश, चितरंजन, अमन, अविनाश, कर्तव्य, ऋत्विज़ व अन्य स्वयंसेवकों ने व्यव्स्था में सहयोग किया।
इस दौरान छात्रों की दौड़ लगवाकर उनका स्टेमिना भी देखा गया, कि उन्हें आडीसी कैंप के दौरान की परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ेगा।
इस दौरान छात्रों की दौड़ लगवाकर उनका स्टेमिना भी देखा गया, कि उन्हें आडीसी कैंप के दौरान की परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ेगा।

वहीं इस दौरान हर एक को अलग से परेड कराने के अलावा उन्हें परेड से जुड़ी टिप्स भी दी गईं।
वहीं इस दौरान हर एक को अलग से परेड कराने के अलावा उन्हें परेड से जुड़ी टिप्स भी दी गईं।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय निदेशक , राष्ट्रीय सेवा योजना कबीर शाह परेड विशेषज्ञ के रूप में लेफ्टिनेंट सरिता कुशवाहा, संस्कृतिक विशेषज्ञ निहारिका परमार, आर्ट प्राध्यापक, आनंद वि
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय निदेशक , राष्ट्रीय सेवा योजना कबीर शाह परेड विशेषज्ञ के रूप में लेफ्टिनेंट सरिता कुशवाहा, संस्कृतिक विशेषज्ञ निहारिका परमार, आर्ट प्राध्यापक, आनंद विहार कन्या महाविद्यालय, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अनंत कुमार सक्सेना, कार्यक्रम समन्वयक बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो