19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : एमपी में कई बूथों पर होगी री-पोलिंग, तैयारी में जुटा इलेक्शन कमीशन

कुछ ही देर में चुनाव आयोग की ओर से रिपोलिंग वाले बूथों के नाम भी जारी कर दिए जाएंगे।  

2 min read
Google source verification
MP Election Commission News

बड़ी खबर : एमपी में कई बूथों पर होगी री-पोलिंग, तैयारी में जुटा इलेक्शन कमिशन

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में मतदान संपन्न हो चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ खबर सामने आ रही है कि सूबे की कुछ सीटों पर एक बार फिर री-वोटिंह होने वाली है। दरअसल, भाजपा और कांग्रेस ने प्रदेशभर में अलग अलग कई बूथों पर मतदान में त्रुटि की शिकायतें दर्ज की हैं, जिनमें से कई बूथों पर चुनाव आयग ने पुनर्मतदान कराने का फैसला ले लिया है। बताया ये भी जा रहा है कि चुनाव आयोग ने संबंधित बूथों पर पुनर्मतदान कराने की तैयारी भी शुरु कर दी है। अब कुछ ही देर में चुनाव आयोग की ओर से रिपोलिंग वाले बूथों के नाम भी जारी कर दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि, प्रदेश में 17 नवंबर को हुए मतदान के बीच बाजपा और कांग्रेस के कई प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की थी। सबसे ज्यादा ग्वालियर चंबल में गड़बड़ी की जानकारियां सामने आई थीं। वहीं भिंड के अटेर में एक बूथ पर रिपोलिंग कराने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें- मतदान के बाद कमलनाथ और शिवराज ने जताया जनता का आभार, इस तरह दोनों ने कर दिया जीत का दावा


कांग्रेस ने की शिकायत

बता दें कि मतदान के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रदेशभर के सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को फोन कर अफन अपने क्षेत्रों के सभी पोलिंग बूथों की जानकारी मांगी थी। इसी कड़ी में जिन जिन पोलिंग बूथों पर गड़बड़ी सामने आई थी, वहां कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पुनर्मतदान की मांग की थी।


भाजपा ने की शिकायत

वहीं दूसरी तरफ इस तरह भाजपा ने भी कई बूथों पर गड़बड़ियों को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत कर पुनर्मतदान की शिकायत की थी। उन्होंने कई जगह फर्जी वोटिंग होने का और बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी।