1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में रिकॉर्डतोड़ निवेश, गुजरात को भी छोड़ा पीछे, अब 21.40 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

MP News : राजधानी भोपाल में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। मानव संग्रहालय में दो दिनी जीआइएस में 30.77 लाख करोड़ के इंटेेंट टू इन्वेस्ट हुए।

2 min read
Google source verification
Global Investor Summit

Global Investor Summit

MP News : राजधानी भोपाल में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। मानव संग्रहालय में दो दिनी जीआइएस में 30.77 लाख करोड़ के इंटेेंट टू इन्वेस्ट हुए। पहले दिन सोमवार को जहां 22.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव और एमओयू हुए। समापन पर मंगलवार को आंकड़ा 4.11 लाख करोड़ बढ़कर 26.66 लाख करोड़ हो गया। सीएम डॉ. मोहन यादव के एक साल तक चले सात रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और इंटरेक्टिव सेशन में मिले 4.16 लाख करोड़ के प्रस्तावों के साथ समिट में आए निवेश प्रस्ताव व 85 एमओयू का आंकड़ा 3.77 लाख करोड़ हो गया।

ये भी पढें- एमपी में अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेज, 2047 तक 2.1 ट्रिलियन डॉलर की

मध्यप्रदेश पर निवेशकों के भरोसे और बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर के कारण निवेश का आकंड़ा गुजरात से 4.44 लाख करोड़ ज्यादा रहा। 2024 में ‘वाइब्रेंट गुजरात’ में 26.33 लाख करोड़ के प्रस्ताव मिले थे। सीएम ने कहा, 5 हजार बी-टू-बी, 6 हजार से ज्यादा बी-टू-जी बैठकें की गईं।

मानव संग्रहालयमें सीएम और प्रवासी भारतीयों ने वर्चुअल रियलिटी बॉक्स से महाकाल के दर्शन किए। बॉक्स के जरिए सभी ने खुद को उज्जैन में महसूस किया। सीएम ने कहा-उज्जैन में 3300 हेक्टेयर में स्प्रिचुअल सिटी विकसित करेंगे।

ये भी पढें- 1.5 करोड़ का चलता-फिरता ईवी अस्पताल, पैथोलॉजी से लेकर ओटी टेबल तक मौजूद

देखें निवेश और रोजगार का हिसाब-किताब