31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

80 पेज में दूरदर्शन की 5973 फिल्मों का रिकॉर्ड, अब गिनीज बुक में नाम

राकेश वर्मा को दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाली फिल्मों का रिकॉर्ड रखने का शौक

2 min read
Google source verification
men

80 पेज में दूरदर्शन की 5973 फिल्मों का रिकॉर्ड, अब गिनीज बुक में नाम

भोपाल। दिल्ली दूरदर्शन पर 16 नवंबर 1982 को पहली बार फिल्म का प्रसारण हुआ था। डीइओ ऑफिस में पदस्थ साउथ टीटी नगर में रहने वाले राकेश वर्मा को दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाली फिल्मों का रिकॉर्ड रखने का शौक तब से ही है। वे अब तक डीडी-1 पर प्रसारित 5973 फिल्मों का रिकॉर्ड सहज चुके हैं। इस शौक के कारण उनका नाम 2011 में लिम्का बुक ऑफ इंडिया में दर्ज हुआ था। अब गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में भी उनकी ये उपलब्धि दर्ज हो गई है।

राकेश का कहना है कि शुरुआती दिनों में घर पर टीवी नहीं था तो वे पड़ोस में रहने वाले दोस्त के घर जाकर टीवी देखा करते थे। दूरदर्शन पर जब पहली बार फिल्म का प्रसारण हुआ तो सभी दोस्तों ने डेट और फिल्म को नोट किया। धीरे-धीरे उन लोगों ने नोट करना बंद कर दिया लेकिन मैंने अपने इस शौक को जारी रखा। उनके पास दिल्ली दूरदर्शन पर प्रसारित हो चुकीं सभी फिल्मों के रिकॉर्ड उपलब्ध हैं।

पिछले 36 सालों में प्रसारित फिल्मों का डाटा उनके पास 80 पेज में सुरक्षित है। शुरू में वे फिल्मों के नाम और तारीख लिखा करते थे। बाद में वे ये काम कम्प्यूटर पर करने लगे। राकेश का दावा है कि दिसंबर 1982 से अभी तक प्रसारित हुई फिल्मों में से एक भी नाम लिस्ट में से गायब नहीं है। इसके साथ ही मैंने अपने कलेक्शन में उन फिल्मों के बार में भी जानकारी दी है, जो एक से ज्यादा बार प्रसारित हो चुकी हैं।

उनके संग्रह में 15 सितंबर 1959 में राजेंद्र प्रसाद द्वारा दूरदर्शन की नींव रखने, 1976 में दूरदर्शन के पहले महानिदेशक, 1985 में दूरदर्शन के दूसरे चैनल डीडी-2 के लॉन्च होने, 16 सितंबर 2004 को डीटीएच सर्विस, 15 अगस्त 2006 को उर्दू चैनल का उद्घाटन आदि जानकारियां भी समाहित हैं। इसके अलावा दूरदर्शन का पहला पारिवारिक धारावाहिक हम लोग, पहला धार्मिक सीरियल रामायण, डीडी 2 पर पहला धार्मिक सीरियल महाभारत आदि की जानकारियां भी मौजूद हैं।

जेइइ के इवेल्युएशन नॉम्र्स हुए जारी

आइआइटी कानपुर ने इस साल की जेइइ एडवांस परीक्षा रविवार को ही देशभर में आयोजित कराई थी। इसमें दो पेपर हुए थे जिसमें प्रत्येक पेपर में 54 क्वेश्चन पूछे गए थे। पेपर में कई तरह के सवाल पूछे गए थे जिसमें न्यूमेरिकल आंसर टाइप भी एक थे। इसके करीबी ऑप्शन्स ने स्टूडेंट्स को रविवार को काफी परेशान किया था। इसी कारण न्यूमेरिकल माक्र्स के इवेल्युएशन के नॉम्र्स जल्दी जारी कर दिए गए हैं।

Story Loader