scriptRED ALERT : आने वाले 24 घंटे सावधान, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट | Red alert in Ratlam Ujjain Dhar and Dewas possibility of heavy rain | Patrika News

RED ALERT : आने वाले 24 घंटे सावधान, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

locationभोपालPublished: Aug 21, 2021 06:13:26 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में चार जिलों में अति भारी और 13 जिलों में भारी बारिश का संभावना जताई है..

rain_1.jpg

,,

भोपाल. मध्यप्रदेश में बीते 3-4 दिनों से जारी बारिश का सिलसिला अभी कुछ और दिनों तक ऐसे ही चलता रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही बड़े पैमाने पर नमी के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है और प्रदेश का मौसम आने वाले 3-4 दिनों तक ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के चार जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।

weather_news.jpg

4 जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के लिए जो पूर्वानुमान शनिवार को जारी किया है उसके मुताबिक उज्जैन धार, रतलाम और देवास जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताते हुए इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 64.5 से 204.5 मिमी.बारिश चौबीस घंटों में होने का अनुमान है।

 

ये भी पढ़ें- एमपी में ऐश्वर्या, इस शहर में करेंगी फिल्म की शूटिंग

 

13 जिलों में भारी बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी
इसके अलावा मंदसौर, नीमच, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरीकलां, आगर, शाजापुर, झाबुआ, बैतूल, राजगढ़, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिलों में भारी बारिश व गरज के साथ बिजली चमकने व गिरने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभागों के जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने व गिरने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- बगैर टीन शेड का श्मशान, डीजल और टायर से किया महिला का अंतिम संस्कार

 

rain_2.jpg

पिछले 24 घंटों में यहां हुई बारिश
वहीं अगर बीते 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के रीवा, शहडोल, भोपाल, इंदौर, उज्जैन एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर एवं जबलपुर, सागर, होशंगाबाद व व ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है।

देखें वीडियो- देखते ही देखते नदी की बाढ़ में बह गई कार

https://www.dailymotion.com/embed/video/x83lvoy
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो