19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल, इंदौर, खजुराहो, दतिया, रीवा, जबलपुर के बीच बढ़ेगी एयर कनेक्टिविटी, शुरू होंगीं फ्लाइट्स

रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत सबसे पहले दतिया एवं इंदौर से भोपाल और खजुराहो के लिए फ्लाइट शुरू होगी, निजी कंपनी करेगी संचालन

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

May 16, 2023

flights.jpg

flight

भोपाल. राजभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट भोपाल से प्रदेश में रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने विमानन विभाग के साथ हुई चर्चा में कई बिंदु पर सहमति दी है। सबसे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र दतिया से हवाई सेवा शुरू होगी। आरसीएस (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम) के अंतर्गत दतिया एवं इंदौर से भोपाल और खजुराहो के लिए फ्लाइट चलाई जाएगी। निजी विमानन कंपनी द्वारा फ्लाइट का संचालन होगा। विधानसभा चुनाव से पहले ये सौगात मिलने जा रही है। इसी तरह अन्य क्षेत्रों से भी हवाई सेवा शुरू करने पर विचार चल रहा है। भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत इसे स्वीकृति दी है।

ये शहर भी होंगे शामिल

ग्वालियर से बेंगलुरु और जबलपुर से हैदराबाद के लिए इस योजना के तहत हवाई सेवाएं संचालित है। फ्लाई विंग विमानन कंपनी द्वारा मिड साइज 19 सीटर विमान की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। यह विमान दतिया से खजुराहो और दतिया से भोपाल उड़ान भरेगा। नरोत्तम मिश्रा दतिया से हवाई सेवा शुरू करने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसमें रुचि दिखाते हुए दतिया से हवाई सेवा शुरू करने के प्रस्ताव को शीघ्र ही स्वीकृति दे दी है।

ग्वालियर और जबलपुर को मिल रही सब्सिडी
वर्तमान में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम मध्य प्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर एयरपोर्ट पर लागू है। इन एयरपोर्टों से यात्री विमान के उड़ान भरने पर जो यात्री सीटें रिक्त रह जाती हैं, उन पर सरकार सब्सिडी देती है। इससे विमान संचालन कंपनियां रिक्त सीटों से होने वाली हानि से प्रभावित नहीं होती हैं।