7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: बेटे की सगाई के बाद मुकेश अंबानी का बड़ा धमाका, हिल गई टेलीकॉम इंडस्ट्री

मध्यप्रदेश के कई बड़े शहरों समेत देश के कई जगहों पर एक साथ मॉनसून धमाका ऑफर की शुरूआत होने जा रही है।

2 min read
Google source verification
jio 4g

बड़ी खबर: बेटे की सगाई के बाद मुकेश अंबानी का बड़ा धमाका, हिल गई टेलीकॉम इंडस्ट्री

भोपाल। एक बार फिर से रिलायंस अपने कस्टमर्स को 501 रुपए में मोबाइल फोन देगा। 15 साल बाद एक बार फिर से रिलायंस के मॉनसून हंगामा ऑफर के तहत यह सुविधा दी जा रही है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रिलायंस कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव राजीव शर्मा ने बताया कि गुरुवार को कंपनी की 41वीं वार्षिक बैठक में कंपनी के चेयरमैन और चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने संबोधित करते हुए इस बात का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि जियोफोन पर वॉयस कमांड से यूट्यूब, वॉट्सऐप और फेसबुक के ऐप चलेंगे। साथ ही जियो फोन में कई भाषाओं में वॉइस कमांड फैसिलिटी की सुविधा होगी। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के कई बड़े शहरों समेत देश के कई जगहों पर एक साथ मॉनसून धमाका ऑफर की शुरूआत होने जा रही है।


भोपाल समेत देश के कई हिस्सों में शुरू होने जा रहे जियो के मॉनसून हंगामा ऑफर में यह सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। भोपाल में कम्पनी के अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि 41 वीं वार्षिक बैठक में मुकेश अंबानी ने जियो गीगा टीवी लॉन्च करने की भी घोषणा की। यह पूरी तरह गीगा फाइबर सर्विस के आधार पर चलेगी। इसके खासियत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस टीवी पर दुनिया का बेस्ट एजुकेशनल कंटेंट मिलेगा। साथ ही इसकी मदद से बच्चे बिना टीचर की मदद से ही पढ़ सकेंगे। इतना ही नहीं इस टीवी की मदद से ही डॉक्टर मरीजों का इलाज दूर बैठकर भी कर सकेंगे।


बढ़ा जियो का मुनाफा
कम्पनी के अधिकारियों ने यह भी बताया कि 41वीं वार्षिक बैठक में कम्पनी के मुनाफे का भी ऐलान किया गया है। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने संबोधित करते हुए कहा कि रिलायंस जियो का मुनाफा 20.6% से बढ़कर 36 हजार 75 करोड़ रुपए पहुंच गया। इस साल रिलायंस भारत की सबसे बड़ी एक्सपोर्टर कंपनी बन गई है साथ ही साल भर में कंपनी ने 42 हजार 553 करोड़ रुपए जीएसटी का भुगतान किया।

उन्होंने कहा कि अब हमारी कंपनी का लक्ष्य तमाम छोटे-बड़े कारोबारियों तक डिजिटल टूल्स और तकनीक पहुंचाना है। रिलायंस रिटेल भारत की सबसे ज्यादा मुनाफे वाली रिटेल कंपनी है। पिछले साल 35 करोड़ से ज्यादा ग्राहक आए। पिछले साल 69,000 करोड़ का रेवेन्यू मिला और 4,000 से ज्यादा नए स्टोर खोले।


क्या है मॉनसून हंगामा ऑफर
इस ऑफर के बारे में पूछने पर भोपाल के जियो कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव्स ने बताया कि रिलायंस 15 साल बाद एक बार फिर से अपने कस्टमर को 501 रुपए में मोबाइल फोन देगा। मॉनसून हंगामा ऑफर 21 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। आपको बता दें कि 1 जुलाई 2003 को रिलायंस इंफोकॉम ने 501 रुपए में मोबाइल फोन लॉन्च किया था। तब इसे मोबाइल क्रांति की पहली सीढ़ी के तौर पर माना जा रहा था। यह सीडीएमए तकनीक पर चलने वाला फोन था और इसके साथ 149 और 249 रुपए वाला सब्रस्क्राइबर पैक लेना होता था। फिलहाल इस बार 501 रुपए के फोन पर कस्टमर्स को और अधिक खर्च नहीं करना होगा और उन्हें इस बार इँटरनेट सुविधा भी मिलेगी।