
Health News: इचिंग की समस्या का ये है घरेलू रामबाण उपाय, उमस के मौसम भी नहीं सताएगी खुजली!
भोपाल। प्री-मानसून की बारिश के साथ ही मध्यप्रदेश सहित देश भर में कई जगह उमस ने लोगों का जीना दुश्वार करना शुरू कर दिया है। इसके चलते जहां एक ओर बीमारी पनपने का अंदेशा बढ़ा है वहीं इस मौसम में खुजली जैसी समस्या तकरीबन सभी लोगों को परेशान करती है।
आप आॅफिस में बैठे हो या कहीं किसी दोस्त के साथ या अन्य कहीं भी अचानक होने वाली ये खुजली कई बार हमें शर्मसार कर देती है। ऐसे में इस मौसम या किसी भी मौसम में होने वाली खुजली कई बार हमें परेशानी में तक डाल देती है। वहीं इसके अतिरिक्त कई लोगों को लंबे समय से खुजली की परेशानी भी बनी रहती है। ऐसे में लोग इस परेशानी से बचने के लिए क्या क्या नहीं करते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें आराम नहीं मिलता है।
इसी समस्या से निजाद के संबंध में आयुर्वेदिक डॉ. राजकुमार का कहना है कि खुजली असल में पसीने और गंदगी के मिश्रण से पैदा होती है, जहां कीटाणु पनपते हैं। इसके साथ ही कई बार शुष्क जगहों पर भी खुजली का होना आम बात है।
डॉ. राजकुमार के मुताबिक अक्सर गर्मियों के मौसम में कई लोग खुजली की समस्या से परेशान रहते हैं। अक्सर शरीर के किसी अंग पर ज्यादा देर तक नमी और गंदगी जमा रहने के कारण उस जगह बैक्टेरिया पनपने लगते हैं। जिसके कारण उस जगह इंफेक्शन फैल जाता है। उसके बाद उस जगह हल्की खुजली शुरू होती है।
कई बार इसका इलाज समय रहते ना करने के कारण आगे चलकर एक बड़ी समस्या बन जाती है कई लोग काफी पुरानी खुजली से परेशान है। डॉ. राजकुमार के अनुसार वैसे तो इससे बचने के लिए वैसे तो बाजार में कई चीजें उपलब्ध हैं, लेकिन इसका एक घरेलू रामबाण उपाय भी है। जिसका इस्तेमाल कर आप पुरानी से पुरानी खुजली को भी जड़ से ठीक कर सकते हैं।
ये है उपाय...
डॉ. राजकुमार के अनुसार इस उपाय में आपको दो लौंग,कच्चे लहसुन की एक कली और 1 चम्मच नारियल तेल की जरूरत पड़ेगी। कारण लौंग और लहसुन में एंटी फंगल और एंटीबैक्टीरियल तत्व मौजूद होते हैं। जो खुजली की समस्या को दूर करने में सहायक होती है। वही नारियल तेल खुजली को कम करता है।
ऐसे बनाएं...
सबसे पहले लहसुन और लौंग को अच्छे से पीस लें। उसके बाद एक चम्मच नारियल तेल में अच्छे से मिक्स कर दे। अब इस मिश्रण को खुजली वाली जगह लगाकर ऐसे ही छोड़ दें। कई जानकारों का कहना है कि इस उपाय को रोजाना दो बार करने से कुछ ही दिनों में खुजली की समस्या हमेशा के लिए जड़ से खत्म जाती है।
Published on:
09 Jun 2018 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
