16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टमाटर पर राहत भरी खबर, जल्द कम होंगे भाव

स्थिति यह है कि अब महिलाएं अपने घरों में बिना टमाटर की सब्जी बना रही हैं। बहुत जरूरत पडऩे पर टमाटर के बजाय नींबू, आमचूर, चाट मसाला का यूज कर रही हैं।

2 min read
Google source verification
relieving_news_on_tomato_prices_will_come_down_soon_in_mp_and_all_over_india_why_hiked_tomato_price_in_the_indian_market.jpg

भोपाल। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश भर के लोगों ने टमाटर के भाव चढ़ते देख, उसे इग्नोर करना शुरू कर दिया। स्थिति यह है कि अब महिलाएं अपने घरों में बिना टमाटर की सब्जी बना रही हैं। बहुत जरूरत पडऩे पर टमाटर के बजाय नींबू, आमचूर, चाट मसाला का यूज कर रही हैं। लेकिन इस महंगाई के इस मामले पर सरकार का कहना है कि यह अस्थायी और मौसम के कारण बनी परिस्थिति होती हैं, जब सब्जियों के भाव बढ़ जाते हैं। लेकिन अब जल्द ही इनकी कीमत नीचे आ जाएगी।

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार की मूवी OMG 2 होगी बैन, बिना अनुमति के महाकाल परिसर में फिल्माए ऐसे दृश्य

ये भी पढ़ें:बारिश के इस सीजन में जरूर जाएं मांडू, इसकी खूबसूरती कर देगी कायल

टमाटर के बढ़ते दाम केवल मप्र की समस्या नहीं है, देशभर के कई शहरों में टमाटर की कीमत 130-200 रुपए प्रतिकिलो तक बनी हुई है। जैसे ही मौसम में बदलाव आएगा इनकी कीमत कम हो जाएगी। आपको बता दें कि टमाटर की डिमांड हर घर में हर दिन रहती है, हर वक्त के खाने में रहती है। लेकिन अब जब टमाटर घर का बजट बिगाडऩे लगा, तो इसका घर में आना ही बंद कर दिया गया। अब ये किसी भी घर के रेफ्रिजरेटर, टोकरी या डलिया में नजर नहीं आ रहा, तो खाने की थाली में पहुंचना तो दूर की बात है। लेकिन महंगाई के इस मसले पर सरकारों का तर्क है कि यह अस्थायी है, जल्द ही इनकी कीमत नीचे आ जाएगी। इसलिए चढ़े टमाटर के भाव जानकारी के मुताबिक मानसून आने से टमाटर की फसल इस समय मौसमी बदलावों से गुजर रही है। प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में बारिश होने से टमाटर की आपूर्ति बाधित होने से इसके दाम में उछाल आया है। जब मांग ज्यादा और आपूर्ति कम होती है, तब कीमतों में उछाल आता ही है।

ये भी पढ़ें:अब युवाओं को हर महीने 8-10 हजार रुपए देंगे मामा शिवराज, कैसे कराएं registration, यह है रजिस्ट्रेशन की Last Date

ये भी पढ़ें:'एमपी में का बा' पर बीजेपी महिला मोर्चा का फूटा गुस्सा, 'सीएम शिवराज से माफी मांगे नेहा'