17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार्यश्री को याद किया, निकाला जुलूस, 108 दीप जलाकर आरती, भाव विभोर हुए श्रद्धालु

- आचार्य विद्यासागर की स्मृति में अशोका गार्डन में सर्वधर्म विनयांजलि सभा

less than 1 minute read
Google source verification
dola.jpg

आचार्य विद्यासागर की स्मृति में बजरिया जैन मंदिर में भी डोला यात्रा और विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया

भोपाल. समाधिस्थ आचार्य विद्यासागर की स्मृति में शहर में जगह-जगह विनयांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आचार्यश्री को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है और उनके द्वारा राष्ट्र उत्थान, समाज कल्याण के लिए किए गए कार्यों को याद किया जा रहा है।

इसी के तहत सोमवार शाम को पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर की ओर से अशोका गार्डन में सर्वधर्म विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस मौके पर शाम को आरती के बाद मंदिर से आचार्यश्री के चित्र को पालकी में विराजमान कर जुलूस निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। श्रद्धालु आचार्यश्री के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। विवेकानंद चौराहा सहित आसपास के स्थानों से होता हुआ आयोजन स्थल पहुंचा। यहां अनेक श्रद्धालुओं ने आचार्यश्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर 108 दीप प्रज्जवलित कर आचार्यश्री की आरती की गई। इस मौके पर महापौर मालती राय, अभा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन नई दिल्ली के अजय शर्मा, कप्तान सिंह यादव, डॉ माली सदलगा कर्नाटक, सच्चेन्द्र जैन, शरद जैन अजमेरा, प्रदीप जैन जैसीनगर सहित अनेक लोग मौजूद थे।

चांदी की पालकी में जयकारों के साथ निकाला जुलस,आचार्यश्री को विनयांजलि
ईधर स्टेशन बजरिया जैन समाज की ओर से विनयांजलि का आयोजन किया गया। इस मौके पर वीर समृदि्ध शाखा स्टेशन बजरिया महिला मंडल की ओर से चांदी की पालकी के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस 80 फिट होते हुए मांगलिक भवन शंकराचार्य नगर पहुंचा। यहां विनयांजलि सभा हुई। प्रवक्ता नरेंद्र जैन ने बताया कि इस मौके पर 108 दीपों से आरती हुई और आचार्यश्री के जीवन पर आधारित फिल्म दिखाई गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस मौके पर अनेक श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर विनयांजलि अर्पित की।