24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वास्तु दोष की गिरफ्त में है बीजेपी! मतदाता का मन जीतने के लिए करा रही ये बड़े बदलाव

वास्तु दोष की गिरफ्त में है बीजेपी! मतदाता का मन जीतने के लिए करा रही ये बड़े बदलाव

2 min read
Google source verification
bjp office,renovations in the bjp office,renovations,bhopal bjp office,bjp,Amit shah,india news,hindi news,bjp news,MP Bjp,bhopal news,MP news

वास्तु दोष की गिरफ्त में है बीजेपी! मतदाता का मन जीतने के लिए करा रही ये बड़े बदलाव

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित भाजपा कार्यालय में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रहे बदलाव को देखकर ऐसा लगता है मानों भाजपा इस बार वास्तु के फेर में पड़ गयी है। दरअसल भाजपा दफ्तर में हाल ही के दिनों में तीसरी बार तोड़-फोड़ और बदलाव किया गया है। वहीं पार्टी अपने अध्यक्ष अमित शाह के आने व विधानसभा चुनाव को इसका कारण बताती दिख रही है।

बीजेपी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि हाल ही में करीब 25 लाख रुपए खर्च कर दफ्तर में बदलाव किए गए थे। उसके बाद राकेश सिंह प्रदेश अध्यक्ष बने तो फिर उनके मुताबिक बदलाव किए गए। अब तो पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी आ रहे हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले तीसरी बार का ये बदलाव उनके नाम पर किया जा रहा है।

दरअसल सामने आ रही जानकारी के अनुसार एक बार फिर बीजेपी दफ़्तर नये सिरे से सजने संवरने को तैयार है। कुल मिलाकर हाल के दिनों में यह तीसरी बार होगा जब इसे सजाया—संवारा जाएगा। अभी तो यहां विभिन्न बदलावों के चलते तोड़फोड़ की जा रही है।
बताया जाता है कि कमरों में तोड़-फोड़ कर नया कंस्ट्रक्शन करने का प्लान है। वहीं दीवार और छत भी अब नये सिरे से बनाए जाएंगे। इसके अलावा अच्छे खासे खर्च के बाद बनाए गए अध्यक्ष के कमरे को पुन: तोड़कर अब इस जगह पर हॉल बनाया जा रहा है।

वहीं सूत्रों के अनुसार कुछ लोगों का दबी जुबान में कहना है कि वास्तु में बदलाव के मद्देनज़र यह सारी तोड़फोड़ की जा रही है। वहीं भाजपा इसे बीजेपी का आंतरिक मसला बताकर कुछ भी कहने से बच रही है। वहीं कुछ सूत्र यह भी कह रहे हैं कि पैसे की इस तरह बर्बादी से कई कार्यकर्ता बेहद नाराज़ हैं। उनका कहना है कि भवन में की जा रही यह अनावश्यक तोड़ फोड़ व्यर्थ है।