
Tapti barrage repair plan
बैतूल। ताप्ती बैराज के क्षतिग्रस्त की-वॉल की मरम्मत किए जाने को लेकर रास्ता साफ हो गया है।करीब चार साल के लंबे अंतराल के बाद अमृत -2 प्रोजेक्ट में ताप्ती बैराज के की-वॉल को सुधारने का प्रस्ताव शामिल किया गया है। इस प्रस्ताव को एसएलटीसी (स्टेट लेवल टेक्निकल कमेटी)में स्वीकृति भी मिल गई है। हालांकि अभी यह तक नहीं हो सका है कि बैराज की मरम्मत का काम किसी एजेंसी को दिया जाएगा। वैसे जलसंसाधन विभाग को मरम्मत का काम दिया जा सकता है।
चार करोड़ रुपए होंगे खर्च
ताप्ती बैराज के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत करने में करीब 4 करोड़ रुपए का खर्चा आ सकता है। नगरपालिका ने जो स्टीमेट तैयार किया हैं उसमें 160 और 180 मीटर लंबी दो रिटर्निंग वॉल का निर्माण किया जाना हैं और 40 मीटर में कांक्रीट की पिंचिंग की जाना है।ताकि बैराज को पुन: मजबूती दी जा सके। बताया गया कि इस साल भी नगरपालिका ने अपने स्तर पर बैराज में कि-वॉल वाले हिस्से की मरम्मत कार्य कराया हैं, लेकिन पिछले साल की तरह यह भी पुन: बह गया है। वहीं किसानों के खेतों में औ अधिक कटाव हुआ है।
खेतों में लगातार हो रहा कटाव
ताप्ती बैराज से लगे खेतों में बाढ़ की वजह से लगातार कटाव हो रहा है। किसानों की कई हेक्टेयर भूमि बाढ़ में कटाव के चलते बह गई है। पूर्व में नगरपालिका ने मुआवजा देकर भूमि अधिग्रहित कर ली थी, लेकिन इसके बाद भी बारिश में बाढ़ के कारण खेतों में कटाव जारी है। वहीं नगरपालिका द्वारा जो कि-वॉल वाले हिस्से में अस्थाई मरम्मत कार्य कराया गया था वह भी बह गया है। बैराज के समीप संजू बडौदे के खेत को बैराज ने फिर भारी नुकसान पहुंचाया है। कृषक संजय बडौदे ने बताया कि इस वर्ष भी फसल सहित 20 फिट खेत का कटाव हो गया है।धीरे-धीरे इस बैराज की वजह से मेरे खेत का अस्तित्व नहीं रहेगा और खेत लगातार धंसते ही जा रहा है जिससे उसके खेत को भारी नुकसान हो रहा है। वही नगरपालिका नुकसान की भरपाई नहीं कर रही है।
Published on:
08 Aug 2023 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
