
भोपाल. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में विकास की गंगा बह रही है, रोड़ों के मामले में मध्यप्रदेश दुनिया के सबसे अच्छे राज्यों में होगा, सिंचाई में चमत्कार किया है, गांव में रहने वाली बहनों हैंडपंप से जलजीवन के माध्यम से हर गांव में पाइप लाइन बिछाकर नल लगाकर शुद्ध पेयजल वितरण किया जा रहा है। अब कोयले से नहीं पानी से सूरज से बिजली बना रहे हैं, पानी की सतह पर सोलर पर पैनल लगाया है, ताकि पानी भी भाप बनकर नहीं उड़े, जमीन भी नहीं लगे, हम नीमच, शाजापुर, छतरपुर मुरैना हर शहर में बिजली उत्पादन कर रहे हैं, हमारा लक्ष्य है हर घर सोलर पैनल बिछे, ताकि घर की जरूरत की बिजली घर में ही बनें। शहर की जरूरत की बिजली शहर में बनें, मेरे बेटे बेटियों सीएम राइज स्कूल शहर और गांव में बन रहे हैं, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देंगे, स्कूली की शिक्षा हो या महाविद्यालय शिक्षा, उच्च शिक्षा मेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई में अंग्रेजी की अनिवार्य खत्म होगी, मध्यप्रदेश में हिंदी भाषा में मेडिकल में पढ़ाई होगी, मध्यप्रदेश की धरती पर मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब हिंदी भाषा में होगी, जिससे हमारे गांव के बेटे बेटी मध्यम परिवार के बेटे बेटी डॉक्टर बनेंगे, वे स्वाभिमान के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे।
मध्यप्रदेश में इस बार 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है, राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन सहित पूरे प्रदेश में सुबह से ध्वजारोहण करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी भोपाल में राज्यपाल और जबलपुर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ध्वजारोहण कर रहे हैं।
भोपाल में राज्यपाल
राजधानी भोपाल में लाल परेड ग्राउंड पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया जाएगा, इस अवसर पर परेड की सलामी लेने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
जबलपुर में सीएम शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा भारत माता की जय के साथ जय मध्यप्रदेश के नारे लगवाए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ध्वजारोहण करने के बाद मध्यप्रदेश के जबलपुर में मुख्य समारोह स्थल पर संबोधित कर प्रदेश में हुए विकास कार्यों से अवगत कराया।
भिण्ड- सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया ने ली गणतंत्र दिवस परेड की सलामी
भिण्ड. शहर के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर गुरुवार की सुबह 8:55 बजे 74 बे गणतंत्र दिवस परेड की सलामी सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदोरिया ने ली, परेड का निरीक्षण किया गया, मुख्यमंत्री का संदेश वाचन, हर्ष फायर झांकियां निकाली गई परेड में जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी छात्र सीनियर, एनसीसी छात्राएं सीनियर, एनसीसी छात्र जूनियर, एनसीसी छात्रा जूनियर, स्काउट गाइड छात्र,स्काउट गाइड छात्राएं,सेंट माइकल स्कूल बैंड,आईपीएस स्कूल के छात्र परेड में टुकड़ी शामिल हुई, परेड का नेतृत्व आर आई रजनी गुर्जर और सूबेदार आदित्य मिश्रा के द्वारा किया.
देवास में ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस पर पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया, मुख्य समारोह देवास पुलिस परेड ग्राउण्ड पर हुआ, यहां पर विभिन्न विभागों की झांकियां निकलने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।
गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को प्रदेशभर में विशिष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। किसी ने अपने गहने गिरवी रखकर अपने गांव को सुरक्षित करने की कोशिश की तो इंदौर जिले की
महू तहसील की बस्ती धारनाका के ग्वाला समाज के 80 सदस्यों ने अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया।
छतरपुर में 1949 में स्थापित गांधी आश्रम में लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने 1972 में बुंदेलखंड के 150 डकैतों से आत्मसमर्पण कराया था। आश्रम में इसके प्रतीक चिह्न आज भी मौजूद है। इसी पटकथा इसी आश्रम में लिखी गई थी। अब यह आश्रम अहिंसा का पाठ पढ़ा रहा है। देश और समाज के लिए कुछ अलग करने वाले ऐसे ही वीरों की कहानियां...।
गांव की सुरक्षा के लिए जेवर गिरवी रख लगवाए कैमरे
बुरहानपुर. ग्राम पंचायत झिरी की महिला सरपंच आशा विकास कैथवास ने चुनाव के दौरान जनता से किए वादे को निभाया। उन्होंने जेवर गिरवी रख गांव की सुरक्षा के लिए ४ सीसीटीवी कैमरे लगवाए। अब पंचायत में गांव की निगरानी हो रही है। इसके लिए पुलिस विभाग उन्हें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सम्मानित करेगा।
महू: 60 घरों के 80 लोग सेना में
धार नाका, ग्वाल टोली...तहसील की एक छोटी बस्ती, लेकिन देश सेवा का बड़ा हौसला यहां रहने वाले ग्वाला समाज के तकरीबन हर घर में रहने वालों के रगों में बहता है। बस्ती के 60 से अधिक घरों की तीन पीढिय़ां देश सेवा कर रही हैं। इन परिवारों के 80 से अधिक सदस्य सेना में सेवा दे चुके हैं। 30 अधिक सैनिक पोस्ट पर सेवाएं दे रहे हैं। खास यह है कि इन परिवारों में से कोई 1962, कोई 1965 तो कोई 1971 और कई 1999 में कारगिल युद्ध का हिस्सा बने हैं। वे श्रीलंका और सोमालिया में शांति सेना में भी हिस्सा बने।
आज होगा सम्मान
पूर्व सैनिक जयराज यादव ने बताया, 1999 में कारगिल युद्ध में एक माह तक डटे रहे। दुश्मन ऊंचाई पर था। वह ऊपर से हमें देख सकता था। इसलिए रात में आगे बढ़ते और दिन में युद्ध लड़ते थे। पूर्व हवलदार लाल सिंह यादव ने बताया, 1992 में साउथ अफ्रीका में गृह युद्ध चल रहा था तब हमारी सेना को भेजा गया। जवानों ने शांति दूत के रूप में काम किया।
Updated on:
26 Jan 2023 12:25 pm
Published on:
26 Jan 2023 08:27 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
