
RERA Registration Compulsory for Property Registration implementation Soon New Rule (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
MP News: जिले में अवैध कॉलोनी पर रेरा पंजीयन क्रमांक का ब्रेक लगाने की तैयारी है। राजस्व विभाग जमीनों में धोखाधड़ी (Land Fraud) रोकने एक बार फिर से रजिस्ट्री(Property Registry) में रेरा पंजीयन (RERA Registration) नंबर को अनिवार्य करने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। शासन से मंजूरी के बाद नोटिफिकेशन कर लागू कर दिया जाएगा। इससे बिना रेरा पंजीयन नंबर की विकसित कॉलोनियां, निर्माण की रजिस्ट्री पर लगभग रोक लग जाएगी। रजिस्ट्री के लिए संपदा 2.0 में आधार अनिवार्य करने के बाद रेरा की अनिवार्यता से अवैध कॉलोनी (Illegal Colony) विकसित होने पर रोक लगेगी।
अभी कृषि भूमि का सिर्फ ऑनलाइन डायवर्जन कर प्लॉटिंग कर दी जाती है। बिना किसी मंजूरी के प्लॉट या मकान का विक्रय हो जाता है। अपेक्षाकृत सस्ती दरों में मिलने से लोग इन्हें खरीद लेते हैं, लेकिन बाद में जब मंजूरियों की कमी से सरकारी सुविधाएं यहां तक नहीं पहुंचती तो फिर रहवासी परेशान होते हैं। नारकीय जीवन जीने को मजबूर होते हैं।
--30 लाख से अधिक आबादी जिले में
--600 अवैध कॉलोनियां (Illegal Colony) अघोषित तौर पर है
--388 स्लम क्षेत्र है शहर में
--300 अवैध कॉलोनियां चिन्हित है।
--05 लाख से अधिक आबादी रहती है अवैध कॉलोनी व स्लम क्षेत्रों में
--78 अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करने कलेक्टर ने जारी किए हुए हैं आदेश
एक मई 2017 से प्रदेश में रेरा एक्ट लागू हुआ। इसके तहत व्यवसायिक उपयोग के लिए प्लॉट- मकान, दुकान की खरीदी बिक्री के लिए रेरा पंजीयन (RERA Registration) कराना जरूरी है। रेरा पंजीयन के लिए 28 तरह के दस्तावेज की जरूरत होती है। इसमें टीएंडसीपी से लेकर नगर निगम और अन्य विभागों की एनओसी, मंजूरियों से लेकर कॉलोनी विकसित करने वाले से जुड़े व जमीन से जुड़े दस्तावेज चाहिए। इसकी मॉनीटरिंग होती है। यानि इसमें धोखाधड़ी की स्थिति नहीं के बराबर होती है। रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता लाने के लिए केंद्र बिल लाया था, जिसके बाद राज्य शासन ने नियम बनाकर लागू किया है।
रेरा पंजीयन रजिस्ट्री (Property Registry) में जरूरी करने अब अवैध कॉलोनी के प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं हो पाएगी। रजिस्ट्री के लिए रेरा का नंबर मांगा जाएगा जो नहीं होगा तो, लोग अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों के चंगुल में नहीं फंसेंगे। अभी भोपाल में 300 से अधिक अवैध कॉलोनियां चिन्हित हैं। 100 के करीब नई विकसित हो रही है। अवैध कॉलोनी और 388 स्लम क्षेत्रों में करीब पांच लाख लोग रहते हैं।
पंजीयन ने रजिस्ट्री में आधार अनिवार्य किया है। रजिस्ट्री में रेरा पंजीयन अनिवार्य होने से लाभ मिलेगा। शासन स्तर से ही ये तय किया जाएगा।
कौशलेंद्र विक्रमसिंह, कलेक्टर
Updated on:
15 Jul 2025 11:11 am
Published on:
15 Jul 2025 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
