
raipur rail Budget
रतलाम। रेलवे आने वाले दिनो में आरक्षण फॉर्म में पुन: बदलाव करने जा रही है। गर्भवती महिलाओं को आरक्षण में प्राथमिकता देने के बाद अब इस फॉर्म में आधारकार्ड का नंबर लिखे जाने का विकल्प जोड़ा जाने वाला है। पश्चिम रेलवे सहित देशभर में इसकी तैयारियां शुरू हो गई है।
रेलवे ने कुछ समय पूर्व ई-टिकट बुक कराते समय आधार नंबर को वैकल्पिक किया था। आगामी दिनो में इसको अनिवार्य किया जा रहा है। इसके लिए क्रिस ने अपने सिस्टम में बदलाव की शुरुआत कर दी है। इसके परिणाम देखने के बाद रेलवे इसको टिकट काउंटर पर भी अनिवार्य करेगी।
फर्जीवाड़ा रोकना है उद्देश्य
वाणिज्य विभाग के अफसरों के अनुसार इसका उद्देश्य ई-टिकट में होने वाला फर्जीवाड़ा रोकना है। इसके अलावा रेलवे प्रतिमाह अधिक यात्रा करने वाले यात्रियों की जानकारी भी जुटाना चाहता है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भी आधार को अनिवार्य करने की योजना पर रेलवे काम कर रहा है। इसलिए रेलवे ई-टिकट पर इसको वैकल्पिक से हटाकर अनिवार्य करने के बाद स्टेशन पर बने बुकिंग काउंटर भी इसको अनिवार्य करेगा। आने वाले समय में आरक्षण फॉर्म में बदलाव होगा व इसमे आधार नंबर डालने का नया फार्मेट जोड़ा जाएगा। इसके लिए रेलवे के पश्चिम रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक को सूचना भेजी है।
मिल गए है निर्देश
ऑनलाइन टिकट में आधार नंबर दर्ज करने के मामले में निर्देश मिले है। इसके अलावा आरक्षण फॉर्म में भी बदलाव होगा। फिलहाल यह योजना पाइप लाइन में है, इसलिए अधिक नहीं बताया जा सकता।
-सीपी शर्मा, मुख्य वाणिज्य मैनेजर, पश्चिम रेलवे
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
