15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा फैसलाः अगले माह आने वाला है नई डिजाइन वाला 100 रुपए का नोट, यह है खास फीचर्स

बड़ा फैसलाः अगले माह आने वाला है नई डिजाइन वाला 100 रुपए का नोट, यह है खास फीचर्स

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jul 17, 2018

note

बड़ा फैसलाः अगले माह आने वाला है नई डिजाइन वाला 100 रुपए का नोट, यह है खास फीचर्स

भोपाल/देवास। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आगले माह 100 रुपए का नया नोट जारी करने जा रहा है। मध्यप्रदेश के देवास नोट प्रेस में इसकी छपाई भी शुरू कर दी गई है। नया नोट जारी होने के बावजूद 100 रुपए के पुराने नोट बंद नहीं होंगे।

मध्यप्रदेश के देवास में 100 रुपए के नए नोट की छपाई शुरू कर दी गई है। रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआई) अगस्त माह में यह नया नोट जारी कर सकता है।

100 रुपए के नोट में यह है खास बात
-गुजरात की ऐतिहासिक रानी की बावड़ी की झलक इसमें देखने को मिलेगी।
-नया नोट बैंगनी रंग का होगा।
-पुराने 100 के नोट से छोटा और 10 रुपए के नए नोट से थोड़ा ही बड़ा होगा।
-इसकी डिजाइन को अंतिम रूप मैसूर की उसी प्रिंटिंग प्रेस में दिया गया है, जहां 2000 के नोट छापे जाते हैं।
-इस बार स्वदेशी स्याही और कागज का इस्तेमाल हुआ है।

चलते रहेंगे पुराने नोट
आरबीआई सूत्रों के मुताबिक नए नोट जारी होने के बाद भी पुराने 100 के नोट बंद नहीं होंगे।


वजन भी कम होगा
-बताया जाता है कि नए नोट का आकार के साथ ही वजन भी कम होगा।
-100 रुपए के पुराने नोटों की गड्डी का वजन 108 ग्राम होता था। अब नए नोटों की गड्डी का वजन 80 ग्राम होगा।

इसके लिए भी बदलना पड़ेगा एटीएम का सिस्टम
सूत्रों के मुताबिक बैंकों को अप अपने एटीएम में फिर बदलाव करना पड़ेगा। कैश ट्रे में बदलाव किया जाएगा, जिससे नए नोट उसमें रखे जा सकें। इसके पहले 2000, 500 और 200 के नए नोटों के लिए भी बदलाव करने पड़े थे।

यह है इसके सुरक्षा फीचर्स
-100 रुपए के नए नोट में सुरक्षा के करीब एक दर्जन फीचर्स जोड़े गए हैं, जो इतने सूक्ष्म हैं कि हर कोई इसे पकड़ नहीं सकता है। जिसे अल्ट्रावायलेट रोशनी में ही देखा जा सकेगा।
-इससे पहले दो सौ रुपए के नए नोट में मध्यप्रदेश के सांची के स्तूप को छापा गया था।
-इसके अलावा 500 के नोट पर दिल्ली का लाल किला दर्शाया गया था। इसके साथ ही 50 के नए नोट के पीछे कर्नाटक का हंफी और 10 रुपए के नए नोट पर कोणार्क का सूर्य मंदिर छापा गया है।