
कलियासोत नदी से 30 मीटर दूरी पर आवासीय कॉम्प्लेक्स, सिग्रेचर 99 के रहवासी मिले निगमायुक्त से....
जिन कॉलोनियों को अनुमति, निगम हाइपॉवर कमेटी के सामने रखेगा दस्तावेज, ताकि मिले छूट
भोपाल. कलियासोत नदी से 33 मीटर दायरे में जिन आवासीय प्रोजेक्ट्स को टीएंडसीपी, नगर निगम समेत अन्य सरकारी विभागों की अनुमतियां मिली है उनका मामला निगम प्रशासन हाइपॉवर कमेटी के सामने रखेगा। मंगलवार को सिग्रेचर 99 के रहवासियों का प्रतिनिधि मंडल निगमायुक्त फ्रैंक नोबल से मिला। निगमायुक्त को उन्होंने अपने प्रोजेक्ट की अनुमति से जुड़े दस्तावेज दिखाए। ये भी दिखाया कि उन्हें निगम की भवन अनुज्ञा शाखा से फ्लेट हटाने के नोटिस मिले हैं। इसपर नोबल ने आश्वासन दिया कि यदि सरकारी मंजूरियां है तो मामले में प्रमुख सचिव शहरी आवास एवं विकास विभाग समेत अन्य विभाग प्रमुखों को मिलाकर बनाई हाइपॉवर कमेटी में रखा जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि 33 मीटर दायरे में सिर्फ उन्हीं निर्माणों को हटाया जाएगा जो बिना किसी उचित अनुमति के बने हैं। गौरतलब है कि सिग्रेचर 99 में 78 फ्लेट्स को निगम ने नोटिस दिए हैं। सागर प्रीमियम समेत अन्य प्रोजेक्ट्स को भी नोटिस दिए हुए हैं। ये निगमायुक्त से मिलकर अपना पक्ष रख रहे हैं।
Updated on:
09 Jan 2024 08:27 pm
Published on:
09 Jan 2024 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
