29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला पंचायत अध्यक्षों के परिणाम-जानिये मध्यप्रदेश में कहां कौन बना अध्यक्ष

51 जिलों में से अब तक 37 जिलों में बीजेपी के अध्यक्ष चुने गए हैं जबकि 10 जगहों पर कांग्रेस जीती है।

3 min read
Google source verification
jila_1.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश में शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव हो रहा है, जैसे-जैसे अध्यक्षों के नाम की घोषणा हो रही है, वैसे-वैसे किसी के चेहरे पर खुशी तो किसी के चेहरे पर मायूसी नजर आ रही है, कहीं भाजपा समर्थित प्रत्याशी अध्यक्ष बन रहा है, तो कहीं कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अध्यक्ष बन रहा है, ऐसे में जीत का जश्न भी नाम घोषित होते ही नजर आने लगा है, ढोल ढमाकों के साथ जीते हुए प्रत्याशियों का स्वागत लोग फूल माला से कर रहे हैं, आईये जानते हैं, किस जिला पंचायत से कौन अध्यक्ष बना है।

प्रदेश भर में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य इसके लिए वोटिंग कर रहे हैं। 51 जिलों में से अब तक 37 जिलों में बीजेपी के अध्यक्ष चुने गए हैं जबकि 10 जगहों पर कांग्रेस जीती है। सीधी जिला पंचायत का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण यहां अध्यक्ष के चुनाव नहीं हुए।

धार जिला पंचायत पर बीजेपी का कब्जा
अध्यक्ष सरदार मेडा
उपाध्यक्ष संगीता पटेल।
दोनो दलों के पास 14-14 सदस्य थे गोली डाली गई जिसमें सरदार मेडा जीते।

देवास. जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस उम्मीदवार रघुवीर सिंह बघेल विजयी।

रघुवीर सिंह बघेल/कांग्रेस-12
सुशीला बाई सेंधव/भाजपा-06

बीजेपी की मुन्नाबाई विजयी

आगर मालवा- बीजेपी की मुन्नाबाई पति भेरूसिंह जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए हुई विजयी, भारी कश्मकश के बाद टॉस से हुआ फैसला, कांग्रेस की विजयलक्ष्मी और बीजेपी की मुन्ना बाई को 10 में से मिले थे 5-5 वोट, बीजेपी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल

कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी प्रीति सिंह की जीत

अनूपपुर. जिला पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए हो रहे सम्मेलन में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी प्रीति सिंह की जीत भाजपा प्रत्याशी पार्वती राठौर की हार। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्रीति सिंह को 06 मत और अभ्यर्थी पार्वती राठौर को 05 मत प्राप्त हुए। जिसके उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अभ्यर्थी प्रीति सिंह निर्वाचित हुई। जिला पंचायत सदस्य दरोगा सिंह द्वारा रिकाउंटिंग भी करवाई गई थी। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात जिला पंचायत के वार्ड नंबर 04 से निर्वाचित अभ्यर्थी प्रीति सिंह 06 मत पाकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया।

हरदा में भाजपा के गजेंद्र शाह जिपं अध्यक्ष बने
उन्हें 10 में से 7 वोट मिले। कांग्रेस से नामांकन भरने वाले प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण ठाकुर व जयस से जुड़ी दो अन्य महिलाओं ने भी मतदान का बहिष्कार किया। भाजपा की तरह से 6 टेंडर वोट डलवाए जाने के विरोध में कांग्रेस ने किया मतदान का बहिष्कार। जिला पंचायत के सामने दिया धरना। प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी। कलेक्टर,एसपी पर सांठगांठ का आरोप। भोपाल तक करेंगे शिकायत। उपाध्यक्ष के लिए भाजपा के दर्शनसिंह गहलोद जीतना तय।

भाजपा ने जश्न मनाया

उज्जैन। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी की जीत के बाद भाजपा ने जश्न मनाया। जिला पंचायत कार्यालय के बाहर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारे लगाए।

मुरैना
जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन के बाद आरती गुर्जर ने एबी रोड स्थित बैरियर चौराहे से शहर में विजय जुलूस निकाला। निर्विरोध चुने गए उपाध्यक्ष बनवारीलाल धाकड़ सहित कुछ अन्य सदस्यों ने खुले वाहन में सवार होकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। काफिले में करीब एक सैकड़ा वाहन शामिल रहे।

विवेक पटेल जबलपुर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष चुने गये
जिला पंचायत उपाध्यक्ष :-
विवेक पटेल 9
सतेंद्र सिंह 8

जिला पंचायत अध्यक्ष :-
संतोष कुमार बरकड़े - 08
रामकुमार सैयाम - 07
निरस्त मत - 02

Story Loader