7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, पर बेसमेंट में मिली लाश, हत्या या आत्महत्या?

mp news : महिला ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से छलांग लगाई थी, लेकिन उसका शव बेसमेंट में पड़ा मिला है। जबकि, जिस स्थान से कूदने की बात कही जा रही है, वहां बेसमेंट तक महिला की लाश कैसे पहुंची। पुलिस आत्महत्या के साथ साथ हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

mp news :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी की मौत से जुड़े मामले ने पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से छलांग लगाई थी, लेकिन उसका शव बेसमेंट में पड़ा मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका के पति डॉक्टर के पास पत्नी की रिपोर्ट दिखाने गए थे, लेकिन जब वो वापस लौटे तो बेसमेंट में उन्हें पत्नी का शव पड़ा मिला। इधर, जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि, हत्या या आत्महत्या के बीच उलझा महिला की मौत से जुड़ा ये अजीबो गरीब मामला शहर के टीटी नगर इलाके का है। यहां शविवार को एमईएस मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के रिटायर्ड अधिकारी संजय मंगल की पत्नी अनीता मंगल ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। वो टावर फ्लैट बी-401 में रहती थीं। दंपती की दो बेटिां हैं। एक विदेश में रहती है, जबकि दूसरी गुड़गांव में रहती हैं।

यह भी पढ़ें- पूर्व विधायक का बेटा बना चेन स्नेचर, पकड़े जाने पर बोला- 'गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करता था'

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि, मृता बीते 6 महीने से डिप्रेशन की समस्या से जूझ रही थी। संभावना जताई जा रही है कि इसी के चलते उसने खुद की जान दी है। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया था। आज परिजन की मौजूदगी में पीएम कराया जाएगा। फिलहाल, पुलिस आत्महत्या मानकर मामले की जांच में जुट गई है।