22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के दो जिलों में बनेंगे आईटी पार्क, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

Rewa and Ujjain IT Park: मध्यप्रदेश के दो जिलों उज्जैन और रीवा में आईटी पार्क बनाया जाएगा। जिसकी लागत करीब 101 करोड़ रुपए होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Rewa and Ujjain IT Park

Rewa and Ujjain IT Park: मध्यप्रदेश को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने जा रही है। रीवा और उज्जैन में आईटी पार्क बनाया जाएगा। जिसका भूमिपूजन दिसंबर महीने में होगा। इन आईटी पार्कों की कुल लागत 101 करोड़ रुपए है। जिसमें रीवा में 53 करोड़ और उज्जैन में 48 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। जिससे आद्यौगिक विकास और स्थानीय रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

रीवा में 53 करोड़ तो उज्जैन में 48 करोड़ की लागत से बनेगा आईटी पार्क


रीवा में 53 करोड़ और उज्जैन में 48 करोड़ की लागत से आईटी पार्क बनाया जाएगा। जिससे राज्य की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। मध्यप्रदेश की औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड द्वारा नव निर्मित किए जाने वाले आईटी पार्क में 60 प्रतिशत परिसर आईटी, आईटीईएस, ईएसडीएम के कार्य से जुड़ी इकाइयों को दिया जाएगा। और 40 फीसदी कमर्शियल उपयोग में लिया जाएगा।


सस्ती दरों पर दी जाएगी जमीन


निवेशक इकाइों को नीति का लाभ प्राप्त हो सके। इसके लिए निवेशक इकाइयों को सिंगल विंडो क्लियरेंस, कैपिटल एक्सपेंडीचर और किराए में मदद, सस्ती दरों पर भूमि, स्टॉम्प ड्यूटी और रजिस्ट्री में छूट, मार्केटिंग और क्वालिटी कंट्रोल में सहयोग इस नीति के तहत प्राप्त हो सकेगा।

मिलेंगे रोजगार के अवसर


इन आईटी पार्कों के निर्माण से रीवा और उज्जैन में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इससे औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आएगी। राज्य को आर्थिक का लाभ होगा। राज्य सरकार भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे प्रमुख शहरों में आईटी पार्क को स्थापित किया जा चुका है। अब उज्जैन और रीवा में नए पार्कों के निर्माण में प्रदेश को आईटी क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।