
आरजीपीवी की सेंट्रलाइज्ड कम्प्यूटर लैब 24 घंटे खुलेगी
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) भोपाल की सेंट्रलाइज्ड कम्प्यूटर लैब का उपयोग छात्र-छात्राएं 24 घंटे कर सकते हैं। यहां लेटेस्ट टेक्नोलॉजी युक्त करीब 60 कम्प्यूटर सिस्टम लगाए गए हैं। छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जल्द ही 70 कंप्यूटर और लगाए जाएंगे।
वैसे तो लैब का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक है, लेकिन विद्यार्थियों की डिमांड पर इसे 24 घंटे के लिए भी खोला जा सकता है। यहां तक कि शनिवार-रविवार या अन्य छुट्टी वाले दिन भी विद्यार्थी आकर लैब का उपयोग कर सकते हैं। यह लैब करीब तीन करोड़ की लागत से तैयार की गई है।
एनआईटी में भी नहीं सुविधा
विवि के अधिकारियों ने बताया कि लैब में ऑनलाइन सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर हैं। जिनमें मैट्रिक्स लैबोरेटरी (मेटलैब), लैबोरेटरी वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट ग्राफिकल यूजर इंटरफेस इंजीनयिरंग सॉफ्टवेयर, वीएलएसआई डिजाइन टूल्स केडेंस पीजी बंडल, केटिया सॉफ्टवेयर आदि उपलब्ध हैं। यह सॉफ्टवेयर मैनिट सहित अन्य एनआईटी में भी उपलब्ध नहीं है।
अन्य प्रदेश से भी आते हैं रिसर्च स्कॉलर
टीईक्यूआईपी के इंचार्ज प्रोफेसर व डीन फैकल्टी डॉ. एससी चौबे ने बताया कि इस सेंटर में हार्डवेयर थ्रीडी प्रिंटर और सोलर एनर्जी आदि से प्रैक्टिकल व रिसर्च के लिए डीएफआईजी कंट्रोल पैनल, पीवी एम्यूलेटर इनवेटर की भी सुविधा है। इसलिए अन्य प्रदेश के रिसर्च स्कॉलर भी इस लैब का प्रयोग करने के लिए आ रहे हैं।
-------------
छात्रों का कहना
यह लैब बहुत मददगार है। इसकी मदद से मैं अपना प्रोजेक्ट तैयार कर पा रहा हूं। कॉलेज में यह सारी सुविधाएं नहीं हैं।
वरुण अहिरवार, छात्र, कम्प्यूटर सांइस
--------------
थ्रीडी डिजाइन कर रहा हूं। मॉडल बना रहा हूं। कल कॉलेज में प्रोजेक्ट जमा करना है। लैब से काफी मदद मिल रही है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह पूरे समय खुली रहती है।
तरुण पटेल, छात्र, बीटेक
Updated on:
03 Nov 2023 05:41 pm
Published on:
03 Nov 2023 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
