15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट सिटी के साथ आरजीपीवी संवारेगा हेरिटेज

तकनीकी सलाहकार बनेंगे विवि के प्रोफेसर और स्टूडेंट

2 min read
Google source verification
news

स्मार्ट सिटी के साथ आरजीपीवी संवारेगा हेरिटेज

भोपाल। स्मार्ट सिटी के मिशन के साथ राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने काम शुरू किया है। इसमें विवि के प्रोफेसर और स्टूडेंट तकनीकी सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं। 120 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत सदर मंजिल के रेनोवेशन में इन्होंने मिलकर काम शुरू किया है। स्मार्ट सिटी के मिशन में तकनीक का मुख्य योगदान है। ऐसे में तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में आरजीपीव्ही स्मार्ट सिटी मिशन की कई परियोजनाओं में काम करेगा। वर्तमान में सदर मंजिल एक ऐसा प्रोजेक्ट हैं जिसमें आरजीपीवी के न सिर्फ प्रोफेसर्स बल्कि छात्र भी अपना योगदान दे रहे हैं।

सदर मंजिल नवाबी दौर की इमारत है। तत्कालीन नवाब शाहजहाँ बेगम ने वर्ष 1898 में इसका निर्माण कराया गया था। यह इमारत रियासत काल में दरबार हाल थी। बाद में यहां भोपाल म्युनिसिपल बोर्ड और फिर भोपाल नगर निगम का मुख्यालय बना हुआ था। जर्जर होने के कगार पर खड़ी इस इमारत का रेनोवेशन का काम हो रहा है। इस प्रोजेक्ट में शहर की इंजीनियरिंग संस्था डी-ऑटो जो की इंजीनियरिंग के विभिन्न क्षेत्रों में इंटरनेशनल और नाटीओनल प्रोजेक्ट्स पर काम करती है, से तकनीकी विषयों पर विचार विमर्श कर डिज़ाइन का पहलु भी देखा जायेगा। वर्तमान में इमारत में विभिन्न प्रकार के कार्य किये जा रहे हैं, इसमें इमारत से निकली लखोरी ईटों से टूटी हुई जगह को भर दिया जाता है। इससे बिल्डिंग के नष्ट हुए भाग दोबारा मजबूत हो जाते हैं। जहां पर इमारत की छत में लगे लोहे या लकड़ी के गार्डर नष्ट हो रहे हैं, वहां नए गार्डर पर काम चल रहा है। इमारत को दुरुस्त करने के लिए चूना, पाउडर, जूट, मैथी, सुर्खी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
नेचरल केमिकल की मदद से रीनोवेशन

पुरानी विरासत को बरकऱार रखने के लिए ही स्मार्ट सिटी ने तय किया कि प्राकृतिक रसायनों का ही इस्तेमाल कर इस इमारत का जीर्णोद्धार किया जायेगा जिसमें आरजीपीवी के विशेषज्ञ हाथ बंटायेंगे। हेरिटेज का काम विरासत से जोडऩे वाला हैं और अपने आप में एक अनोखा काम है, जिसमे आरजीपीवी के छात्र रूबरू होंगे और नया सीखेंगे। आरजीपीवी के छात्रों इस प्रोजोक्ट की मदद से पुरातत्व की बारीकियों को समझ रहे हैं। प्रोफेसर्स उन्हें बता रहे हैं कि किस तरह से हेरिटेज संभाल कर रखते हंै। इस क्षेत्र में कॅरियर की भी संभावनाएं हैं।